भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि टीम पर्थ में 13 जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी करेगी लेकिन इसके लिए फार्म में चल रहे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइन अप को दबाव में लाना सबसे अहम होगा।

 जहीर ने कहा, ‘‘इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को भी दबाव में लाया जा सकता है। हम उन्हें दबाव में ला देते हैं लेकिन फिर ढिलाई बरत देते हैं। हमें कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा और मुझे पूरा भरोसा है कि आगामी मैचों में हम इसमें सुधार कर लेंगे। ’’

 उन्होंने कहा, ‘‘मेलबर्न में गेंदबाज इकाई के रूप में हमारा प्रदर्शन शानदार था। हर गेंदबाज ने योगदान दिया था। सिडनी में विकेट पहले दिन के बाद बदल गया, यह थोड़ा अलग था। यह बहाना नहीं है किन्तु सभी इसे देख सकते थे। ’’

 जहीर ने कहा, ‘‘पिच पर मूवमेंट बदल गए थे। लेकिन हम इस टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाए हैं और गेंदबाजी को देखते हुए मुझे पूरा भरोसा है कि हम 20 विकेट चटका सकते हैं.’’

 उन्होंने कहा कि हालांकि रिकी पोंटिंग ने सिडनी में दूसरे टेस्ट में सैकड़ा जड़ा था, लेकिन वह उस तरह के बल्लेबाज नहीं लग रहे थे, जैसे वह हुआ करते थे।

 उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि पोंटिंग ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन रिकी पोंटिंग अब अपनी पुरानी फार्म में नहीं थे, यह उसका नैसर्गिक गेम नहीं है लेकिन शतक तो शतक ही होता है और इसका पूरा श्रेय उसे मिलता है.’’

Cricket News inextlive from Cricket News Desk