घाट पहुंचे
ब्रेट ली समेत टीम के मेंबर्स 3.30 बजे भैंसासुर घाट पहुंचे। वहां से दो नावों पर सवार होकर अस्सी घाट की ओर बढ़ गये। एक नाव पर ब्रेट ली और डॉक्यूमेंट्री की एक्टे्रस थीं। वहीं दूसरी नाव पर यूनिट शूटिंग कर रही थी। गंगा में दो घंटे बिताने के बाद टीम फिर भैंसासुर घाट पर लौटी. 

क्रिकेट पर बात टाल गये
यहां मीडियाकर्मियों ने ब्रेट ली से आस्टे्रलिया-इंडिया क्रिकेट टीम के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बाबत बात करनी चाहिए। वो चिर परिचित अंदाज में मुस्कराते हुए टालते रहे। टीम कार में सवार होकर सीधे नदेसर स्थित होटल लौट गयी। डॉक्यूमेंट्री के बाबत जानकारी देते हुए यूनिट मेम्बर्स ने बताया कि इसका काफी हिस्सा आस्टे्रलिया में शूट किया जा रहा है। एक हिस्से में इंडिया को दिखाया जा रहा है। प्राचीन और धार्मिक नगरी होने के नाते शूटिंग के लिए बनारस को चुना गया। बनारस आने वाली टीम में आस्टे्रलिया और मुम्बई की टीम रही.

घाट पहुंचे

ब्रेट ली समेत टीम के मेंबर्स 3.30 बजे भैंसासुर घाट पहुंचे। वहां से दो नावों पर सवार होकर अस्सी घाट की ओर बढ़ गये। एक नाव पर ब्रेट ली और डॉक्यूमेंट्री की एक्टे्रस थीं। वहीं दूसरी नाव पर यूनिट शूटिंग कर रही थी। गंगा में दो घंटे बिताने के बाद टीम फिर भैंसासुर घाट पर लौटी।

बनारस में ब्रेट ली

क्रिकेट पर बात टाल गये

यहां मीडियाकर्मियों ने ब्रेट ली से आस्ट्रेलिया-इंडिया क्रिकेट टीम के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बाबत बात करनी चाहिए। वो चिर परिचित अंदाज में मुस्कराते हुए टालते रहे। टीम कार में सवार होकर सीधे नदेसर स्थित होटल लौट गयी। डॉक्यूमेंट्री के बाबत जानकारी देते हुए यूनिट मेम्बर्स ने बताया कि इसका काफी हिस्सा आस्ट्रेलिया में शूट किया जा रहा है।

एक हिस्से में इंडिया को दिखाया जा रहा है। प्राचीन और धार्मिक नगरी होने के नाते शूटिंग के लिए बनारस को चुना गया। बनारस आने वाली टीम में आस्ट्रेलिया और मुम्बई की टीम रही।

बनारस में ब्रेट ली