पीपल से बनी है 11वीं सदी की मूर्ति

ऑस्ट्रेलियन पीएम टॉनी एबोट ने इंडियन पीएम को भगवान नटराज की जो मूर्ति गिफ्ट की है वह मूर्ति अरियालुर गांव के एक मंदिर से चुराई गई थी. इसके साथ ही 11वीं सदी की यह मूर्ति पुराने पीतल से बनी है. इस बारे में अरियालुर गांव के लोगों ने कहा है कि उन्हें अब इस बात का इंतजार है कि कब वह मूर्ति वापस उनकें गांव में आए. गौरतलब है कि यह मूर्ति चोल वंश के दौर की है और इसमें भगवान शिव के अर्धनारिश्वर रूप को दिखाया गया है. इस मूर्ति को सुभाष कपूर नाम के शख्स द्वारा 2008 में 51 लाख डॉलर में खरीदा गया था. सुभाष कपूर पुरानी वस्तुओं में डील करते हैं. इसके साथ ही एक अन्य मूर्ति भी ऑस्ट्रेलियन प्रेसीडेंट अपने साथ लेकर आए थे. अगर बात करें गिफ्ट्स की तो मोदी ने टॉनी एबोट ने एक योगा के ऊपर किताब दी और टॉनी एबोट ने मोदी को नेहरू जेकेट गिफ्ट की.

मूर्तियों के साथ हुआ यूरेनियम करार

इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियन पीएम इंडिया के साथ सिविल यूरेनियम कॉंट्रेक्ट भी किया गया है. इस करार के चलते इंडिया को बिजली बनाने के लिए यूरेनियम की प्राप्ति हो पाएगी. हालांकि इस यूरेनियम को परमाणू बम बनाने में प्रयोग नही किया जा सकेगा. गौरतलब है कि पीएम ने इसी साल नबंवर में ऑस्ट्रेलिया जाने की बात कही है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया-ऑस्ट्रेलिया रिसर्च फंड में चार वर्षों के एक्सटेंशन के साथ दो करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर स्पेंड करने की बात कही.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk