Allahabad: सेंट्रल यूनिवर्सिटी इलाहाबाद के स्टूडेंट्स को आखिरकार जिस घड़ी का इंतजार था, उसकी आहट मिल ही गई। छात्र नेताओं की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने थर्सडे को स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन का शिड्यूल घोषित कर दिया। अलग बात है कि इलेक्शन की प्रक्रिया नवंबर में होगी लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप नहीं है। इलेक्शंस सेमेस्टर एग्जाम से ठीक पहले होंगे, यानी क्लासेज बुरी तरह से डिस्टर्ब रहेंगी। फिर भी इलेक्शन का शिड्यूल घोषित होने से छात्र नेताओं के साथ उनके समर्थक छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। थर्सडे को वे जबरदस्त जोश में दिखे और तैयारियों में जुट गए.

नौ दिन में खत्म होगा चुनाव
स्टूडेंट्स ने एक सुर में एयू एडमिनिस्ट्रेशन के इस डिसिजन का स्वागत किया। एयू से एफिलेटेड कालेज सीएमपी, एडीसी और ईश्वर शरण डिग्री कालेज ने अभी इलेक्शन का शेड्यूल रिलीज नहीं किया है। मगर पूर्व की परंपरा के अनुसार एयू के साथ ही कालेजेस में भी मतदान तय माना जा रहा है। यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन का प्रासेस 18 नवम्बर से शुरू होगा। 18 एवं 19 नवम्बर को नामिनेशन फार्म की सेलिंग दिन में ग्यारह से दो बजे के बीच होगी। एक फार्म 100 रुपए का होगा। 21 नवम्बर को दिन में बारह से दो बजे के बीच नामिनेशन होगा। नामिनेशन पर आब्जेक्शन भी इसी दिन होगा। 22 नवम्बर को नामिनेशन फार्म की स्क्रूटनी की जाएगी। 23 नवम्बर को नाम वापसी का मौका दिया जाएगा और इसी दिन वैध प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी। 24 एवं 25 नवम्बर को कनवेसिंग एवं प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट पोस्ट के कैंडिडेट्स का दक्षता भाषण होगा। 26 नवम्बर को दिन में बारह से दो बजे के बीच वोटिंग होगी और इसी दिन काउंटिंग के बाद देर रात तक रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा। 27 नवम्बर को विजयी कैंडिडेट्स की ओथ सेरेमनी होगी।  

ECC में voting कल, खूब चला प्रचार
एक ओर जहां यूनिवर्सिटी ने थर्सडे को इलेक्शन डिक्लेयर कर दिया वहीं यूविंग क्रिश्चियन कालेज में थर्सडे से कनवेसिंग का दौर भी शुरू हो गया। कालेज कैम्पस में क्लास रिप्रजेंटेटिव के लिए 26 अक्टूबर को होने वाले इलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स ने पूरे दिन जमकर प्रचार किया। फ्राइडे को कैंडिडेट्स के पास कनवेसिंग का लास्ट चांस होगा। ईसीसी में स्टूडेंट यूनियन का फाइनल इलेक्शन 31 अक्टूबर को होना है.
नौ दिन में खत्म होगा चुनाव

स्टूडेंट्स ने एक सुर में एयू एडमिनिस्ट्रेशन के इस डिसिजन का स्वागत किया। एयू से एफिलेटेड कालेज सीएमपी, एडीसी और ईश्वर शरण डिग्री कालेज ने अभी इलेक्शन का शेड्यूल रिलीज नहीं किया है। मगर पूर्व की परंपरा के अनुसार एयू के साथ ही कालेजेस में भी मतदान तय माना जा रहा है। यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन का प्रासेस 18 नवम्बर से शुरू होगा। 18 एवं 19 नवम्बर को नामिनेशन फार्म की सेलिंग दिन में ग्यारह से दो बजे के बीच होगी। एक फार्म 100 रुपए का होगा। 21 नवम्बर को दिन में बारह से दो बजे के बीच नामिनेशन होगा। नामिनेशन पर आब्जेक्शन भी इसी दिन होगा। 22 नवम्बर को नामिनेशन फार्म की स्क्रूटनी की जाएगी। 23 नवम्बर को नाम वापसी का मौका दिया जाएगा और इसी दिन वैध प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी। 24 एवं 25 नवम्बर को कनवेसिंग एवं प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट पोस्ट के कैंडिडेट्स का दक्षता भाषण होगा। 26 नवम्बर को दिन में बारह से दो बजे के बीच वोटिंग होगी और इसी दिन काउंटिंग के बाद देर रात तक रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा। 27 नवम्बर को विजयी कैंडिडेट्स की ओथ सेरेमनी होगी।  

ECC में voting कल, खूब चला प्रचार

एक ओर जहां यूनिवर्सिटी ने थर्सडे को इलेक्शन डिक्लेयर कर दिया वहीं यूविंग क्रिश्चियन कालेज में थर्सडे से कनवेसिंग का दौर भी शुरू हो गया। कालेज कैम्पस में क्लास रिप्रजेंटेटिव के लिए 26 अक्टूबर को होने वाले इलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स ने पूरे दिन जमकर प्रचार किया। फ्राइडे को कैंडिडेट्स के पास कनवेसिंग का लास्ट चांस होगा। ईसीसी में स्टूडेंट यूनियन का फाइनल इलेक्शन 31 अक्टूबर को होना है।