- पुलिस महानिरीक्षक के सहायक ने लगाया आरोप

- कई आला अधिकारियों को पत्र लिखकर की जांच की मांग

PATNA (8 March): पुलिस महानिरीक्षक के सहायक प्रशिक्षण मोहम्मद मंसूर अहमद ने पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण को पत्र लिखकर बिहार सरकार के कई बड़े प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में पूर्व में भी उक्त अफसर ने आरोप लगाया था। मंगलवार को पूरे दिन इस मामले को लेकर पुलिस विभाग में काफी चर्चा रही। ऐसे आरोपों को लेकर जब शिकायत करने वाले आईपीएस अफसर से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर ि1दया है।

- पदोन्नति के साथ प्रताड़ना का है आरोप

आईपीएस अफसर मोहम्मद मंसूर अहमद ने पत्र में कई प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके बैच के पदाधिकारी उप महानिरीक्षक संवर्ग में पदोन्नति पा चुके हैं लेकिन उन्हें इसका लाभ नहीं मिल सका है। इसके पीछे उन्होंने प्रताड़ना के साथ अन्य कई गंभीर आरोप लगाया है। सूत्रों का कहना है कि उक्त अफसर ने इस मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक को भी पत्र लिखा है जिसमें उक्त आला प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कांड दर्ज कर मामले की जांच कराने की मांग की है। पुलिस अफसर ने तो इस मामले में जरूरत पड़ने पर साक्ष्य उपब्ध कराने की बात कही है। यह मामला मंगलवार को विभाग में चर्चा का विषय बना रहा।