PATNA : ऑटो चलानेवाले एक ड्राइवर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। दरअसल, किशनगंज के बूढ़ी माली गांव के रहने वाले इजहार अहमद रविवार की सुबह अपनी पत्‍‌नी को लेकर कैपिटल एक्सप्रेस से पटना आए थे।

मंगलवार को दक्षता की परीक्षा होनी है। पूरे बिहार का सेंटर पटना में है। इजहार अहमद की पत्‍‌नी को भी दक्षता की परीक्षा देनी है। सब्जी बाग जाने के लिए ये लोग एक ऑटो में बैठे। सब्जी बाग उतरने के दौरान अपना एक बैग इजहार अहमद ऑटो में ही भूल गए। उस बैग में परीक्षा का एडमिट कार्ड, क्0 हजार रुपए कैश और दूसरे सामान रखे थे। कुछ समझ में नहीं आया तो इजहार अहमद कोतवाली थाने पहुंचे। डीएसपी डा। मो। शिब्ली नोमानी को इसकी जानकारी दी। पुलिस वाले ऑटो की खोज में लगे थे।

दूसरी ओर ऑटो ड्राइवर गौतम सिंह को जब पता चला कि पैसेंजर ने बैग ऑटो में छूट गया तो वापस पटना जंक्शन पहुंचा। वहीं ऑटो को तलाश रहे पुलिस वाले को बैग के बारे में बताया। फिर इजहार अहमद से बैग की पहचान कराई गई। कैश समेत बैग में रखा सारा सामान वैसे ही था। ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी को देख इजहार अहमद ने नकद रुपए देकर ऑटो ड्राइवर को सम्मानित भी किया।