- श्रीलंका में चाइना एम्बेसी में कार्यरत है पर्यटक

- आगरा किले से लौटते समय ऑटो गिरा था आईफोन

आगरा। आए दिन ताज नगरी में भले ही पर्यटकों से बदसलूकी की घटनाएं सामने आती रहती हों, लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो मोहब्बत की नगरी, आगरा की छवि सुधारने में लगे हुए हैं। बुधवार को भी एक ऐसी ही घटना हुई। जब आगरा किले से लौटते समय विदेशी पर्यटक का आईफोन टेंपो में गिर गया। ऑटो चालक ने फोन पुलिस को सौंप जहां सिटी की छवि धूमिल होने से बचाई, वहीं ईमानदारी का भी परिचय दिया। अपने खोया फोन पाकर विदेशी टूरिस्ट की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

किले से लौटते वक्त गिर गया था मोबाइल

श्रीलंका की चाइना एम्बेसी में तैनात वांग यिंगकी होटल रेडीसन में ठहरे हुए थे। बुधवार दोपहर वे होटल से आगरा फोर्ट को देखने को निकले। लौटते समय उनका आईफोन ऑटो में गिर गया। ऑटो से उतरने के बाद उन्हें इसकी जानकारी हुई। जब तक ऑटो चालक जा चुका था। ऑटो चालक सोमवीर पुत्र चेतराम निवासी तुलसी चबूतरा ताजगंज और उसका साथी चरण सिंह पुत्र सियाराम आईफोन लेकर पर्यटन थाने पहुंच गए। ऑटो चालक ने एसओ पर्यटन थाना सुशांत गौड़ को पूरी घटना से अवगत कराया। अपने फोन को पाकर वांग यिंगकी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऑटो चालक को साढ़े चार हजार रुपये इनाम देकर उसके साथ फोटो खिंचाया। वांग का कहना था कि फोन में महत्वपूर्ण नंबर थे। एसओ सुशांत गौड़ ने बताया कि ऑटो चालक ने सराहनीय कार्य किया है। इससे ताज नगरी की छवि सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।