DM देंगे final consent

सिटी में किराए की नई दरें लागू करने के लिए ऑटो-टैंपो यूनियन के सदस्य डीएम अभिषेक प्रकाश से मिलेंगे। यूनियन मेंबर्स ने बताया कि वे डीएम को प्रस्तावित किराए की लिस्ट सौंपेंगे। अगर डीएम की सहमति बनती है तो लिस्ट सभी ऑटो-टैंपो ड्राइवर्स को सौंप दी जाएगी। नई दरें लागू होने पर डिफरेंट रूट्स पर 2 से 20 रुपए तक किराया बढ़ जाएगा। फिलहाल जिन रूट्स पर 15 रुपए किराया देना पड़ता है, उस पर 20 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप ऑटो व टैंपो रिजर्व करना चाहते हैं तो 20 रुपए तक ज्यादा किराया देना होगा। इतना ही नहीं ऑटो व टैंपो में मिनिमम किराया 5 रुपए फिक्स होगा।

पर union satisfied नहीं

ऑटो-टैंपो यूनियन किराए में एक रुपए की बढ़ोतरी से सैटिस्फाइड नहीं हैं। यूनियन का कहना है कि सीएनजी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले एक साल में सीएनजी का रेट 3-4 बार बढ़कर 46 रुपए पर केजी हो गया है। ऐसे में परिवहन आयुक्त द्वारा किराए में केवल एक रुपए बढ़ाने से क्या होगा। 2 से 3 रुपए तो बढ़ाने ही चाहिए थे।

Prepaid booth बनाने की बात

ऑटो-टैंपो की बुकिंग और किराए को लेकर प्रॉब्लम न हो, इसके लिए यूनियन प्रीपेड बूथ बनाने की मांग कर चुकी हैं। ऑटो चालक सोसाइटी के जिला महासचिव सरदार गुरुदर्शन ने बताया कि प्रीपेड बूथ बनाने के लिए यूनियन के मेंबर्स कई बार रेलवे स्टेशन मास्टर एसएस सिद्दीकी से मिल चुके हैं, मगर अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया जा सका है।

कर सकते हैं शिकायत

अगर ऑटो-टैंपो ड्राइवर पैसेंजर से तय रेट से ज्यादा किराया लेते हैं तो वह यूनियन से बकायदा शिकायत कर सकते हैं। यूनियन के मेंबर्स ने बताया कि इस तरह की हरकत करने वाले ड्राइवर्स पर कार्रवाई की जाएगी। अगर पैसेंजर्स को किराए को लेकर दिक्कत होती है तो वे 8864829501 व 9456946072 नंबर्स पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

'परिवहन आयुक्त का निर्देश मिलने के बाद हम डीएम को प्रस्तावित किराए की लिस्ट सौंपेंगे। दो-तीन दिन में नई दरें लागू कर दी जाएंगी। '

-अकीलुद्दीन, जिला अध्यक्ष, ऑटो चालक कल्याण सोसाइटी

'2010 में किराया बढ़ा था। सीएनजी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में किराया बढऩा जरूरी था.'

-सरदार गुरुदर्शन, जिला महासचिव, ऑटो चालक कल्याण सोसाइटी

'भले ही किराए में एक रुपए की बढ़ोतरी है, मगर लांग रूट पर अच्छा-खासा किराया बढ़ जाएगा। इसका सीधा असर आम पब्लिक पर पड़ेगा.'

-मोहम्मद मतलूब अंसारी, पुराना शहर

Report by- Prashant Singh