Users को मिलेगा benefit

इस पॉलिसी के इम्प्लीमेंट हो जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। न तो उनको रोज-रोज बैंक जाने की जरूरत पड़ेगी और न ही लंबी-लंबी लाइनों में धक्के खाने पड़ेंगे। इससे टाइम का काफी बचत होगा। इतना ही नहीं लेडिज और ओल्ड लोगों को भी काफी आराम मिलेगा। उधर बैंक इम्प्लाइज का भी वर्क लोड काफी कम हो जाएगा।

ATM से किया जाएगा connect
इतना ही नहीं इसे एटीएम मशीन से कनेक्ट किया जाएगा। ताकि इस पॉलिसी का ज्यादा-से-ज्यादा यूटिलाइजेशन हो सके। एसके साहू ने बताया कि इसे एटीएम मशीन से कनेक्ट करने से लोग 24 आवर्स अपनी पासबुक प्रिंट करवा सकेंगे। इसके साथ ही लोगों को इसका कैसे बेनेफिट उठाना है इस बात की जानकारी भी जाएगी।

लगेंगी 15 machines
बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर एके साहू ने बताया कि इस कॉमर्शियल इयर में ही इस प्रोजेक्ट का बेनेफिट लोगों को मिलने लगेगा। इसको लेकर काम स्टार्ट किया जा चुका है। यह इस तरह की सिटी में पहली फैसिलिटी होगी।

हमारी कोशिश रहती है कि कस्टमर्स को बेस्ट फैसिलिटीज प्रोवाइड करवाएं। सिटी में इस तरीके का यह पहला प्रोजेक्ट है। इससे अकाउंट होल्डर्स को काफी बेनिफिट मिलेगा।
-अरविंद कुमार साहू, जोनल मैनेजर, बैंक ऑफ इंडिया

मुझे पेंशन उठाने या फिर पासबुक में एंट्री करवाने के लिए कई बार बैंक जाना पड़ता है। एज ज्यादा होने से काफी प्रॉब्लम होती है। इस पॉलिसी के आने से काफी राहत मिलेगी।
-अब्दुल हमीद, मानगो

लेडीज के लिए तो बैंक जाना काफी हेक्टिक रहता है। लाइन वगैरह में लगने में काफी प्रॉब्लम होती है। अगर ये पॉलिसी स्टार्ट हो जाएगी तो हमारे लिए काफी आराम रहेगा।
-कीर्ति तिवारी, आदित्यपुर

बैंक ऑफ इंडिया को ही नहीं अन्य बैंकों को भी इस तरह की फैसिलिटी प्रोवाइड करनी चाहिए। बैंक के छोटे-छोटे कामों में भी काफी टाइम लग जाता है। इससे टाइम की बचत होगी।
-दिव्य प्रकाश, बिष्टुपुर

 

Report by : rajnish.tiwari@inext.co.in