अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलाएगी

पिंकी ने बताया कि वह खुश है। अब उसकी लाइफ भी पटरी पर आ रही है। एयरपोर्ट से वह ऑटो चलाएगी और अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलाएगी। पिंकी ने बताया कि मेरा बेटा पायलट बनेगा। मां ऑटो चलाएगी और बेटा प्लेन उड़ाएगा। यह सपना एक पिंकी देवी का ही नहीं है बल्कि कुछ करने का हौसला लिए ऑटो की स्टीयरिंग संभाल रही विभा कुमारी, गुडिय़ा, बीबी नसीना, वनिता, बबीता और कुमारी कोमल के सपने भी अब आसमान छूने वाले हैं।

पांच ऑटो वाली गल्र्स भरेगी फर्राटा

जंक्शन के बाद अब एयरपोर्ट पार्किंग प्लेस से भी पांच ऑटो वाली ने कमान संभाल लिया है। प्रीपेड सर्विस के तहत इनका परिचालन हर दिन किया जाएगा। इनॉगरेशन के बाद इसकी जानकारी देते हुए राजकुमार झा और नवीन कुमार मिश्रा ने बताया कि सर्विस दिन भर की होगी। पटना शहर के अंतर्गत कहीं भी आ-जा सकते हैं। जानकारी हो कि इससे पहले भी पटना जंक्शन पर प्रीपेड सेवा चलती रही है, लेकिन पहली बार इसकी कमान लेडी ने उठाया है।

जंक्शन पर अब नहीं आती है प्राब्लम

एयरपोर्ट पर प्रीपेड ऑटो सर्विस की शुरुआत के मौके पर जंक्शन से भी कुछ लेडी ऑटो वाली आयी हुई थी। इन लोगों ने बताया कि अब कोई प्राब्लम नहीं होती है। पहले पैसेंजर तैयार नहीं होते थे, लेकिन अब फैमिली वाले हमारे ऑटो की ही डिमांड करते हैं।

चाय-नाश्ता के लिए भी बुलाया जाता

यही नहीं लेडी ऑटो वाली की वजह से अब ऑटो वालों के प्रति लोगों का नजरिया भी बदला है। फैमिली वाले अब चाय-पानी के लिए भी इंवाइट करते हैं। नवीन मिश्रा ने बताया कि यह पॉजिटिव साइन है। लेकिन सारे ऑटो वाली को हिदायत दी गई है कि वो पैसेंजर को छोडऩे के साथ फौरन जंक्शन आ जाएं।

कई की लगी है कतार

फिलहाल दस गल्र्स को ही लाइसेंस मिल पाया है। इसमें से पांच जंक्शन और पांच एयरपोर्ट पर अपनी सर्विस शुरू कर दी है। लेकिन ऐसी कई लेडी कतार में र्हं जो ट्रेनिंग ले रही हैं और लाइसेंस लेने के लिए अप्लीकेशन दी हुई हैं।

25 हजार में दस लेडी ऑटो वाली

शहर में 25 हजार से अधिक ऑटो की सेवा प्रोवाइड की जा रही है। यह शहर के विभिन्न रूट की लाइफ लाइन है, लेकिन अब 25 हजार ऑटो में से दस की कमान लेडी ने संभाल ली है। यह एक नयी सोच और शहर का बदलता नया मिजाज है।