पिक्चर अब नहीं होगी मिस
Google Photos अपने यूजर्स को अब काफी सहूलियत देने जा रहा है। इसमें एक ऐसा फीचर एड किया गया है, जिसकी बदौलत यूजर्स अपने सभी फोटोज को कंप्यूटर में सेव कर सकेंगे। यह सर्विस खासतौर पर मोबाइल यूजर्स के लिए तैयार की गई है, जिसमें सभी फोटोज ऑटोमेटिक कंप्यूटर में अपलोड हो जाएंगी। यानी कि अगर फोन से कोई फोटो डिलीट होते हैं, तो यह बैक-अप के रूप में कंप्यूटर पर मिल जाएगी।

(1) Desktop Uploader :- अपने पीसी या लैपटॉप पर आपको डेस्क्टॉप अपलोडर इंस्टॉल करना होगा। इसके इंस्टॉल होते ही आप इसमें अपना गूगल एकाउंट लॉग इन कर सकते हैं। जिसके बाद जो फोल्डर आप पिक करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर दें। यहां यह ध्यान रखना होगा कि जो गूगल एकाउंट आपने मोबाइल पर डाला है, वहीं इसमें भी लॉग इन करना होगा। इसके बाद ऑटोमेटिकली आपके पीसी में एक बैकअप फाइल बन जाएगी।

(2) Google Drive :- यहां यह नहीं भूलना चाहिए कि, गूगल ड्राइव भी ऑनलाइन ऑफिस टूल का सबसे बेस्ट ऑप्शन है, गूगल ड्राइव। यह एक कंप्लीट ऑफिस सूट है जिसमें क्लाउड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। इसमें आपको  word processor, spreadsheet application और presentation builder भी मिलेगा। इसके साथ ही 15जीबी की फ्री स्टोरेज स्पेस भी मिलेगी। अगर आपका जीमेल एकाउंट है, तो आप गूगल ड्राइव को आसान से एक्सेस कर सकते हैं। इसमें आप फोटोज, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स सभी को स्टोर कर सकते हैं। वैसे यह गूगल की सर्विस है, तो आपको क्रोमबुक की भी सुविधा मिल सकेगी। अगर आप Google Drive की सर्विस यूज करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपका गूगल एकांउट होना जरूरी है। यदि आप जीमेल यूज करते हैं, तो आपकी ईमेल से कोई भी फाइल कुछ ही क्िलक की बदौलत ड्राइव में स्टोर हो सकती है। इसके साथ ही आपका स्मार्टफोन गूगल एकांउट से चल रहा है, तो कैमरे से खींची गई सभी फोटोज गूगल ड्राइव में ऑटोमेटिक पहुंच जाएंगी।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk