आई नेक्स्ट की ओर से एड्स अवेयरनेस कैंपेन
कॉरपोरेट सेक्टर व यूथ के बीच बांटा रेड रिबन

डर मत खुलकर बोल। क्योंकि जितना बोलेंगे उतना लोग जानेंगे और अवेयरनेस की हवा बहेगी कुछ इसी थीम को लेकर आई नेक्स्ट की ओर से वल्र्ड एड्स डे पर एक अवेयरनेस कैंपेन का आयोजन किया गया था। इस मौके पर हजारों लोगों को आई नेक्स्ट ने एड्स अवेयरनेस का सिंबॉल रेड रिबन लगाया और 'Know AIDS to No AIDS' का मेसेज स्प्रेड किया.

मेरा एक से क्या होगा
थर्सडे का दिन आम दिनों की तरह ही था, लेकिन खास बात यह थी कि इस दिन लोगों में जोश का लेवेल दुगना था और इसे आगे बढ़ाने का काम किया था आई नेक्स्ट के एड्स अवेयरनेस कैंपेन ने। इसका खास असर दिखा पीएंडएम मॉल में। यहां यूथ के बीच एड्स अवेयरनेस के प्रति काफी उत्साह दिखा। लगभग दो हजार लोगों के बीच यहां रेड रिबन बांटा गया। इसमें बोरिंग रोड के सनी ने एक रिबन लगाने के बाद कहा कि एक से मेरा क्या होगा। इसके बाद पूरे जोश में उन्होंने दोनों बाजुओं पर, कंधे पर और साइड में भी रिबन लगाया। इसके अलावा गल्र्स ग्रुप ने भी एक-दूसरे को रिबन लगा कर अवेयरनेस स्प्रेड की.

हम भी हैं जोश में
कार्यक्रम की शुरुआत बोरिंग कैनाल रोड स्थित भारती एयरटेल लिमिटेड के ऑफिस से हुई। यहां अधिकारियों के बीच चैंबर में जा कर आई नेक्स्ट टीम ने सभी को रेड रिबन लगाया। इसमें कंपनी के सीईओ बिहार-झारखंड मिस्टर ध्रुव भगत, एचआर हेड संग्राम सिंह, वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग एमपी दीपू को रेड रिबन लगाकर एड्स अवेयरनेस स्प्रेड की गई। इसके बाद सारे स्टाफ्स कॉन्फ्रेंस हॉल में कलेक्ट हुए और बड़े ही जोश के साथ एड्स के अगेंस्ट फाइट करने की अपनी जिम्मेवारी डिस्कस की।
कॉरपोरेट ऑफिस में दूसरा नंबर एग्जीबिशन रोड स्थित एमटीएस कार्यालय का था, जहां ऑफिस स्टाफ्स के बीच रेड रिबन बांटा गया। यहां एचआर हेड प्रीति सिंह के  कोऑर्डिनेशन में इवेंट को पूरा किया गया। यहां स्टाफ्स ने खुद ही रेड रिबन लगाया और फिर सामूहिक रूप से सबने एड्स से लडऩे के लिए कसम खाई। कसम लेने के दौरान लोगों ने कहा कि हम तो एड्स को लेकर अवेयर रहेंगे ही। साथ ही लोगों को भी अवेयर करने की भरसक कोशिश करेंगे.

अरे ये तो मजेदार है
एक ओर कॉरपोरेट सेक्टर में काफी गंभीर रूप से एड्स अवेयरनेस फैलाने का संकल्प लिया गया, तो दूसरी ओर पाटलिपुत्रा स्थित एडमेरिट बिजनेस स्कूल में स्टूडेंट्स ने इस इवेंट को खूब इंज्वाय किया। उन्होंने एड्स अवेयरनेस के प्रतीक चिह्न के रूप में खड़े होकर यह जताया कि हम भी एड्स अवेयरनेस स्प्रेड करने में एक इंपॉर्टेंट रोल प्ले करेंगे। इस दौरान स्टूडेंट्स ने जहां ये बात दोहराई कि रोज जागते हैं काम के लिए आज जागे हैं खुद के लिए। वहीं कॉलेज के टीचर्स ने इवेंट के बैनर पर हस्ताक्षर करके अपनी सहभागिता जाहिर की।

गल्र्स में खासा उत्साह
वहीं सगुना मोड़ स्थित जेमा इंस्टीच्यूट में क्लासेज खत्म हुई नहीं कि आई नेक्स्ट की टीम ने रेड रिबन बांटना शुरू कर दिया। इस दौरान ब्वायज एंड गल्र्स ने एक-दूसरे को रेड रिबन लगाया। इसे लेकर गल्र्स में खासा उत्साह दिख रहा था। फिर अंत में सारे स्टूडेंट्स और टीचर्स ने एकजुट हो कर जानकारी ही बचाव है कि बात दोहराई। इस एड्स अवेयरनेस कैंपेन के संयोजन व आयोजन में आई नेक्स्ट की ओर से ब्रांडिंग के मनीष शुक्ला व विज्ञापन से विद्योतमा, निरंजन, संजीव और सोनू आदि मौजूद थे.