सड़क पर खड़ी रहीं students

कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने पुलिस का सहारा लेकर सभी स्टूडेंट्स को कॉलेज से बाहर खदेड़ दिया। जिन स्टूडेंट्स को ऑफिस में काम था केवल उन्हीं को अंदर आने दिया, बाकी सभी स्टूडेंट्स सड़क पर ही खड़ी रहीं। कॉलेज की पूर्व प्रेसीडेंट रजनी पटेल और जनरल सेक्रेट्री प्रेमलता सिंह के साथ सभी स्टूडेंट्स ने गेट के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि कॉलेज नहीं चाहता कि इलेक्शन कंडक्ट हो। पहले दबाव बनाकर नॉमिनेशन नहीं करने दिया। फिर नॉमिनेशन वापस लेने का दबाव बनाया। अब स्टूडेंट्स को बाहर कर कैंपेनिंग नहीं होने देना चाहते।

भीड़ से बचने के लिए

वहीं कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि बेवजह भीड़ से बचने के लिए स्टूडेंट्स को कॉलेज से बाहर किया गया। जिन्हें कोई काम नहीं है, वे कॉलेज में क्या कर रहे हैं। कॉलेज में प्रेसीडेट पद के लिए 24 को इलेक्शन है। इसको लेकर स्टूडेंट्स के बीच कैंडीडेट्स कैंपेनिंग करना चाहते हैं।