बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन व इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति ने किया सम्मानित

ALLAHABAD: बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन व इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महर्षि भारद्वाज विद्यालय, कर्नलगंज में हुए समारोह में दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान सर्वश्रेष्ठ मां दुर्गा की मूर्ति, आकर्षक पंडाल व साजसज्जा के लिए कमेटियों को सम्मानित किया गया। कमाल की मूर्ति, धमाल का पंडाल व एसएमएस वोटर च्वॉइस अवार्ड प्रदान किया गया। कमाल की मूर्ति में कटघर बारवारी और धमाल का पंडाल के लिए लूकरगंज बारवारी को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। धमाल के पंडाल के लिए नेतानगर को दूसरा, शास्त्रीनगर को तीसरा व चौथे स्थान हासिल करने वाली कर्नलगंज बारवारी सम्मानित हुई। जबकि कमाल की मूर्ति के लिए रामबाग को दूसरा, करेली को तीसरा व मीरापुर को चौथा स्थान हासिल हुआ।

रामानंद नगर को लगातार दूसरी बार एसएमएस च्वॉइस अवार्ड

एसएमएस च्वॉइस अवार्ड के लिए भी कमेटियों को सम्मानित किया गया। रामानंद नगर बीएसएस को लगातार दूसरे वर्ष एसएमएस च्वॉइस अवार्ड के लिए स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। दूसरे और तीसरे स्थान पर रही क्रमश : ओम साई दुर्गा पूजा कमेटी प्रीतमनगर व महामाया प्रीतमनगर को पुरस्कृत किया गया। आतंरिक सज्जा के लिए टैगोर टाउन बारवारी, सर्वसाधारण पूजा के लिए सेंट्रल बारवारी गोविंदपुर, गायन के लिए प्रतिष्ठा चटर्जी को श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता नरेन्द्र कुमार चटर्जी व संचालन उत्तम कुमार चटर्जी का रहा। समिति के चीफ एडवाइजर डॉ। पीके राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।