- डिस्ट्रिक्ट के विभिन्न स्कूलों में किया गया आयोजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: चुनाव में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम मशीन और वीवीपैट को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए जिले के सभी मतदेय स्थलों पर एक साथ चुनाव पाठशाला मंगलवार को आयोजन हुआ. स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित चुनाव पाठशाला में मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी दी गई. इसके साथ ही उन्हें नैतिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया. स्वीप के सहायक प्रभारी अधिकारी डॉ निरंजन सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आयोजित चुनाव पाठशाला सभी बारह विधानसभाओं के मतदेय स्थलों पर आयोजित की गई.

23 मार्च तक मांगी गई हैं सूचनाएं

स्वीप के सहायक प्रभारी अधिकारी डॉ. निरंजन सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान दूरदराज के मतदेय स्थलों से सूचनाएं 23 मार्च तक देने को कहा गया है. डीएम भानुचंद्र गोस्वामी द्वारा एक साथ जनपद के सभी विधानसभाओं में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए निर्धारित 4938 मतदेय स्थलों पर चुनाव पाठशाला आयोजित करने के निर्देश दिए थे.