13

देशों में मौजूद है बाघों की विभिन्न प्रजातियां

3948

है इन देशों में बाघों की कुल मौजूदगी

1706

बाघों की कुल आबादी है भारत में

पेंटिंग प्रतियोगिता से लेकर डिबेट तक किया गया आयोजित

अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर जिले में विविध आयोजन हुए। स्कूलों में पेंटिंग, स्लोगन, और डिबेट आयोजित किया गया तो आजाद पार्क से रैली निकाली गई। पुलिस वालों ने भी बाघ संरक्षण का संदेश दिया। रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। आजाद पार्क से इसका इनॉगरेशन प्रभारी डीएम सैमुअल पाल एन ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बाघों के संरक्षण के लिए जरूरी है ताकि सभी को बाघों के बारे में पता हो और वे अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करें।

बाघों पर लिखा निबंध

सामाजिक वानिकी वन प्रभाग इलाहाबाद द्वारा बाघों के संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए चन्द्रशेखर आजाद पार्क में निबन्ध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसमें सेल्फी विद बाघ कार्नर आकर्षण का केन्द्र रहा। जिला वन संरक्षण अधिकारी दिव्या ने बताया कि बाघ को राष्ट्रीय पशु का गौरव प्राप्त है। बाघ की आठ प्रजातियों में से भारत में पाई जाने वाली प्रजाति को रॉयल बंगाल टाइगर के नाम से जाना जाता है।