देश की पहली बैंक

देश के तीसरे बड़े निजी बैंक एक्सिस बैंक ने एनआरई खाताधारक प्रवासी भारतीय ग्राहकों के लिए एक शानदार पेशकश की है। हाल ही में बुधवार को डिस्पले आधारित डेबिट कार्ड लॉन्च किया गया है। इस ईएमवी समर्थित डेबिट कार्ड में एक डिस्प्ले और टच बटन दिया गया है। जिससे यह ग्राहकों को यह सुविधा देने वाली देश की पहली बैंक बन गई है। सबसे खास बात यह है कि इस कार्ड से ग्राहक अब स्वयं ही वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) जेनरेट कर सकेंगे। जिससे उन्हें इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लेनदेन के दौरान ओटीपी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यानी की अब यूजर्स को ओटीपी पाने के लिए एसएमएस और ईमेल के इंतजार की समस्या ही खत्म हो गई है।

बैंक के लिए गर्व की बात

एक्िसस बैंक के समूह कार्यकारी एवं खुदरा बैंकिंग प्रमुख राजीव आनंद का कहना है कि यह पेशकश एक्िसस बैंक के लिए एक गर्व की बात है। आधुनिक दौर में लोगों की जरूरतो और व्यस्तता को देखते हुए कंपनी ने इस दिशा में कदम उठाया है। जिससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इस नई पहल पर ग्राहकों के लिए हवाई यात्रा के दौरान दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक मदद दी जाएगी। यानी की इन हालातों में यूजर्स को 25 लाख रुपये एवं अन्य दुर्घटना में पांच लाख रुपये का बीमा कवर भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं यह अंतर्राष्ट्रीय एटीएम शुल्क के साथ लॉन्च हुआ है। यानी कि अंतर्राष्ट्रीय एटीएम का नि:शुल्क इस्तेमाल आसानी से किया जा सकेगा।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk