किसी भी समय भेजें पैसा
इस एप को लॉन्च करने के दौरान एक्िसस बैंक के रिटेल बैंकिंग के ग्रुप एक्जीक्यूटिव एवं चीफ राजीव आनंद ने बताया कि, 'Ping Pay' मोबाइल एप एक्िसस बैंक के स्मार्टफोन फोन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी है. वहीं आनंद का यह भी कहना था कि हमारे कस्टमर्स सोशल साइट्स जैसे कि व्हॉट्सएप, फेसबुक, टि्वटर और ई-मेल से जुड़े हुए किसी भी फ्रेंड को किसी भी समय बिना कोई शुल्क अदा किए बड़ी आसानी से मनी ट्रांसफर कर सकता है.

अन्य बैंक कस्टमर्स रिसीव कर सकता है पैसा
'Ping Pay' एप एक्िसस बैंक कस्टमर्स के लिए काफी यूजफुल हो सकता है. हालांकि इस एप का इस्तेमाल सिर्फ एक्िसस बैंक कस्टमर्स ही कर सकते हैं लेकिन पैसे रिसीव करने वाला अन्य किसी भी बैंक का हो सकता है. आनंद ने बताया कि, इस सुविधा के जरिए बैंक कस्टमर देश के किसी भी हिस्से में अपने फ्रेंड या करीबी को प्रतिदिन 10 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक ट्रांसफर कर सकता है.

'Ping Pay' एप करना होगा डाउनलोड

बैंक के मताबिक, जो कस्टमर्स इस सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं. उन्हें इसके लिए अपने स्मार्टफोन में 'Ping Pay'  एप डाउनलोड करना होगा. एक बार एप डाउनलोड हो जाने पर आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. वहीं इस एप की मदद से यूजर्स प्रीपेड मोबाइल फोन रिचार्ज भी आसानी से कर सकते हैं. आपको बताते चलें कि, 'Ping Pay' एप नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के जरिए संबंधित व्यक्ित को मनी ट्रांसफर करने का सुरक्षित माध्यम है. इसके साथ ही मनी ट्रांसफर भी तुरंत ही होता है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk