* 3 एसपी,

* 10 एएसपी,

* 21 डिप्टी एसपी,

* 160 निरीक्षक,

* 700 सिपाही,

* 42 कंपनी पीएसी,

* 5 कंपनी आरएएफ

* इसके अलावा एटीएस कमांडो का दस्ता

 

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या एक बार फिर चर्चा में है। यहां आज शनिवार को शिवसेना संतों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है।  जिसके लिए महाराष्ट्र से खासी संख्या में लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं।  वहीं विहिप और आरएसएस समर्थित धर्मसभा में भी रविवार को लाखों लोगों की भीड़ आने का अनुमान है।  दीपोत्सव के आयोजन के बाद   अयोध्या में अगले दो दिन सरगर्मियों भरे रहेंगे।  लिहाजा लोगों में उत्सुकता और संशय बढ़ता जा रहा है।  फिलहाल धर्मसभा से पूरे देश में क्या संदेश दिया जाएगा, इस पर लोगों की निगाहें टिकी हैं।

छावनी में तब्दील कर दिया गया

धर्मसभा के आयोजन से जुड़े कुछ संगठनों द्वारा रविवार को राम मंदिर निर्माण मुद्दे को लेकर कोई अहम ऐलान किए जाने को ध्यान में रखकर पूरे जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है।  अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। खुफिया से लेकर सुरक्षा शाखा तक के अफसर अयोध्या में कैंप कर रहे हैं।  वहीं दूसरी ओर डीजीपी मुख्यालय से भी आधा दर्जन आईपीएस अफसरों को अयोध्या जाकर कानून-व्यवस्था को कायम रखने की जिम्मेदारी दी गयी है।

किसी को भी रोका नहीं जा रहा

रेलवे स्टेशन से लेकर अयोध्या तक जाने वाले हर रास्ते पर पुलिस की पैनी नजरें तो हैं पर किसी को भी रोका नहीं जा रहा है।  शनिवार व रविवार को होने वाले आयोजनों पर पैनी नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का इंतजाम भी किया गया है।  अब तक एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्ण, एडीजी तकनीकी सेवायें आशुतोष पांडेय, डीआइजी रेंज झांसी सुभाष सिंह बघेल, वैभव कृष्ण और अखिलेश चौरसिया को भी अयोध्या भेजा गया है।

शिवसेना और विहिप के आयोजनों के मद्देनजर अयोध्या में विशेष सुरक्षा

National News inextlive from India News Desk