-मुख्य सचिव से मिले निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद उप्र लोक सेवा आयोग अधिकारी

-कर्मचारी संघ ने कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया वापस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उप्र लोक सेवा आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्य सचिव द्वारा एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रकरण से संबंधित दिए गए निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद मंगलवार से प्रस्तावित पूर्ण कार्य बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया है. यह जानकारी सोमवार को कर्मचारी अधिकारी संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय व आयोग के सचिव जगदीश के बीच वार्ता हुई थी. जब हम लोगों ने सचिव से बातचीत कि तो उन्होंने बताया कि परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की गिरफ्तारी के मामले में जल्दबाजी हुई है.

भर्ती न होने से प्रभावित है काम

अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि आयोग में आरओ के 152 पदों में से 60 पद रिक्त हैं और एआरओ के 127 में से 100 पद खाली पड़े हैं. हम सभी ने आयोग के सचिव जगदीश व तीन सदस्यों से मिलकर आरओ और एआरओ के रिक्त पदों को भरने की मांग की है, जिससे कि आयोग की परीक्षाओं व परिणाम पर असर ना पड़े. अब धरना प्रदर्शन भी नहीं किया जाएगा.