मंगलवार से शुरू होना था एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के सात विषयों के सफल अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन

उप्र लोक सेवा आयोग ने अनिश्चितकाल के लिए अभिलेखों के सत्यापन को किया स्थगित

prayagraraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में एक और रोड़ा आ गया है. इस रिक्रूटमेंट के सात सब्जेक्ट का रिजल्ट आयोग घोषित कर चुका है. रिक्रूटमेंट के प्रॉसेस को पूरा करने के लिए मंगलवार से डाक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन शुरू होना था. इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह सूचना सोमवार को सचिव जगदीश की ओर से दी गयी. बता दें कि इसी भर्ती का पेपर लीक प्रकरण इन दिनों डिस्कशन का प्वाइंट बना हुआ है. यूपी एसटीएफ परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसके चलते बाकी विषयों के रिजल्ट पर ग्रहण लग गया था.

इन विषयों का घोषित हुआ परिणाम

आयोग द्वारा पहली बार आयोजित कराई गई एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के अ‌र्न्तगत संगीत, कृषि, वाणिज्य, उर्दू, संस्कृत, गृह विज्ञान व शारीरिक शिक्षा जैसे विषयों का परिणाम घोषित किया जा चुका है.

1343 हुए हैं चयनित

आयोग की इस भर्ती परीक्षा में जिन सात विषयों का परिणाम 28 मई को घोषित किया गया था. उसमें कुल मिलाकर 1343 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था.

आज से होना था सत्यापन

जिस दिन सात विषयों का परिणाम घोषित किया गया था.

उसी दिन आयोग की वेबसाइट पर चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन आयोग में कराने के लिए तारीख का भी ऐलान किया गया था.

जिसके मुताबिक आयोग में 11 जून से चार जुलाई तक चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया जाना था.

पहले दिन संगीत विषय के अन्तर्गत चयनित पुरुष अभ्यर्थियों, कृषि विषय के अन्तर्गत पुरुष अभ्यर्थियों, वाणिज्य विषय के अन्तर्गत महिला व पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया था.

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के अन्तर्गत जिन विषयों का परिणाम घोषित किया गया था. उसमें सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापन का कार्य 11 जून से प्रस्तावित था. सत्यापन का कार्य अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दिया गया है. आगे की सूचना वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी.

-जगदीश,

सचिव उप्र लोक सेवा आयोग