396924

अभ्यर्थी शामिल हुए थे एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में

15

विषयों के टीचर्स रिक्रूट करने के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा

07

विषयों का परिणाम अब तक घोषित हुआ है. अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन रोक दिया गया.

2018

पीसीएस की मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.

988

है पीसीएस के पदों की कुल संख्या

19098

अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है.

2017

की पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम अभी तक नहीं घोषित किया गया है.

12281

अभ्यर्थियों ने दी है पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा

677

पदों पर पीसीएस 2017 में होने हैं रिक्रूटमेंट

2019

पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा के लिए विज्ञापन इसी महीने जारी किया जाना था. लेकिन उसे भी स्थगित कर दिया गया है.

-लोक सेवा आयोग द्वारा पहली बार आयोजित कराई गई थी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण और परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की गिरफ्तारी के बाद यह परीक्षा अधर में लटक गई है. यह स्थिति तब है जबकि पहली बार उप्र लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा आयोजित कराई गई थी. खास बात है कि जिन 15 विषयों के लिए भर्ती परीक्षा कराई गई थी उसमें तीन लाख से अभ्यर्थियों के सामने संकट खड़ा हो गया है. इसकी वजह से पीसीएस-18 का मेंस स्थगित कर दिया गया और पीसीएस-19 का विज्ञापन भी अधर में लटक गया है.

आयोग के भ्रष्टाचार ने युवाओं की उम्मीद और इरादों को तोड़कर रख दिया है. अब यह पराकाष्ठा को पार कर गया है, जो युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए लिए दुर्भाग्य की बात है.

अशोक पांडेय

आयोग में चल रहा खेल प्रतियोगियों के लिए किसी भी स्तर पर ठीक नहीं है. सरकार किसी की भी हो, यहां पर भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है.

पवन शुक्ला

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के बहुत पहले से ही आयोग की साख गिर चुकी है. सरकार सिर्फ युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है.

आफताब आलम

एलटी ग्रेड हो या पीसीएस मेंस या आरओ, एआरओ का परिणाम सब लम्बे समय से लंबित पड़ा हुआ है. इस समस्या को जड़ से समाप्त करना ही होगा.

अनुराधा श्रीवास्तव