feature@inext.co.in
KANPUR : एक फिल्म हिट हो जाए या फ्लॉप हो जाए, बॉक्स ऑफिस के नतीजे स्टारों की दशा और दिशा जरूर बदल देते हैं। आयुष्मान खुराना इस वक्त सफलता के शीर्ष पर विराजमान नजर आ रहे हैं। पहले सस्पेंस फिल्म 'अंधाधुन' और फिर 'बधाई हो' को बॉक्स ऑफिस पर मिली जोरदार सफलता ने आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड में उस मुकाम पर पहुंचा दिया, जिसे पाने के लिए वे संघर्ष कर रहे थे। अब लगातार दो फिल्मों को मिली बड़ी सफलता के बाद आयुष्मान की मार्केट फीस में उछाल आना लाजिमी था, तो उनको एक नई फिल्म का प्रस्ताव देने वाले निर्माता की मानें, तो आयुष्मान ने अपनी फीस तीन गुना बढ़ा दी है।

मुनाफे में साझेदारी की शर्त
इतना ही नहीं, स्कि्रप्ट राइटर से लेकर डायरेक्टर, कैमरामैन और हीरोइन के चयन का अंतिम अधिकार भी वे खुद ही रखना चाहते हैं। साथ ही अब आयुष्मान को तीन गुना फीस के साथ साथ फिल्म के हिट होने की सूरत में मुनाफे में साझेदारी भी चाहिए। 'अंधाधुन' के रिलीज होने से पहले आयुष्मान खुराना दावा कर रहे थे कि फिल्म की कहानी और किरदार से अलावा उन्हें किसी और बात की परवाह नहीं होती। फर्क यह था कि उस वक्त तक उनकी ये दोनों फिल्में रिलीज नहीं हुई थीं। बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' ने पहले हफ्ते 66.10 करोड़ रुपये तो दूसरे हफ्ते 18.15 करोड़ रुपये की कमाई कर खुद को सुपरहिट साबित किया। कुल मिलकर फिल्म अब तक 200 करोड़ से अधिक कमाई कर चुकी है।

आयुष्मान-ताहिरा की शादी के 10 साल हुए पूरे, एक्टर ने ये खूबसूरत तोहफा दे इस तरह जताया प्यार

कैंसर से जूझ रही ताहिरा की ताकत बने पति आयुष्मान और देवर अपार शक्ति, ऐसे दे रहे फैमिली सपोर्ट

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk