हाईस्कूल, इंटरमीडिएट दोनों में आजमगढ़ मंडल के तीनो जिले पहले तीन स्थान पर

इलाहाबाद हाईस्कूल में आठवें और इंटर में 17वें स्थान पर

प्रदेश के टॉप फाइव पोजीशन गेन करने वाले छात्रों की सूची से भले ही आजमगढ़ या इस मंडल के बलिया जिले का सिर्फ एक छात्र हो। लेकिन, ओवरआल रिजल्ट के मामले में इस मंडल ने सबको पछाड़ दिया है। हाईस्कूल-इंटर दोनों में इस मंडल के तीनों जिलों ने पहले तीन स्थानों पर कब्जा कर लिया है। जिले में मऊ टॉपर है तो बलिया को दूसरा स्थान मिला है। आजमगढ़ जिले के रूप में तीसरे स्थान पर है। इंटरमीडिएट में इलाहाबाद जिला 17वें और हाईस्कूल में आठवें स्थान पर रहा है। जिले के रूप में इंटरमीडिएट में एटा और हाईस्कूल में ललितपुर फिसड्डी साबित हुआ है। दोनों 75वें स्थान पर हैं।

मऊ में 93 फीसदी से अधिक सफल

ओवरआल रिजल्ट में टॉप करने वाले मऊ जिले के 93.71 फीसदी छात्र इंटरमीडिएट और 94.70 फीसदी छात्र हाईस्कूल में सफल हुए हैं। इंटरमीडिएट के रिजल्ट में टॉप फाइल में पाचवां स्थान पाने वाली बलिया की सुधा कुमारी भले ही इकलौती हों लेकिन उनके जिले के 93.19 फीसदी छात्रों के हाथ सफलता मिली है। हाईस्कूल में इस जिले के 93.62 फीसदी छात्र सफल रहे हैं। इस जिले का टॉपर्स लिस्ट में दूसरा स्थान है। मंडल मुख्यालय आजमगढ़ तीसरे स्थान पर है। यहां के 93.20 फीसदी छात्र हाईस्कूल और 90.45 फीसदी छात्र इंटरमीडिएट में सफल रहे हैं। हाईस्कूल में 56.07 फीसदी छात्रों के साथ ललितपुर और इंटरमीडिएट में 44.77 फीसदी रिजल्ट के साथ एटा जिला 75वें स्थान पर है।

पिछड़ गया मोदी का जिला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी रिजल्ट के मामले में फिसड्डी साबित हुआ। इंटरमीडिएट में इस जिले की रैंकिंग 61वीं रही और कुल 77.43 फीसदी छात्र सफल रहे। हाईस्कूल में यह जिला 45वें स्थान पर रहा और कुल 79.35 फीसदी छात्र सफल हुए। इलाहाबाद मंडल का प्रतापगढ़ जिला इंटर में 41वें स्थान पर रहा। यहां के 82.37 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। हाईस्कूल में यह जिला 18वें स्थान पर रहा। यहां के 84.31 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। कौशांबी जिला हाईस्कूल में 33वें स्थान पर 82.13 फीसदी रिजल्ट के साथ रहा जबकि इंटर में यह जिला 50वें स्थान पर 80.67 फीसदी रिजल्ट के साथ रहा।