पेनल्टी कॉर्नर से शुरु हुआ सिलसिला
भारत के लिए पहला गोल पहले क्वार्टर में रुपिंदर ने पेनल्टी कॉर्नर से दागा. दूसरे क्वार्टर में वीआर रघुनाथ ने भारत के लिए दूसरा गोल दागकर बढ़त 2-0 कर दी. तीसरे क्वार्टर में कनाडा का खाता खुला जब ओलिवर ने गेंद को जाली में पहुंचाते हुए स्कोर 1-2 किया. भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और चौथे क्वार्टर में रमनदीप ने एक के बाद एक दो गोल दागते हुए भारत को 4-1 की मजबूत बढ़त पर पहुंचा दिया.

शानदार परफार्मेंस का मिला फायदा
वहीं मैच खत्म होने से 11 मिनट पहले जगदीश सिंह ने कनाडा के लिए गोल दागा और स्कोर 4-2 कर दिया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. थोड़ी देर बाद सतबीर ने गोल करते हुए भारत को 5-2 से आगे कर दिया. कनाडा के लिए डेविड जेम्सन ने तीसरा गोल दागा लेकिन मैच 5-3 से भारत के नाम रहा.

बराबरी का मुकाबला

आपको बताते चलें कि, रविवार को भारत ने 24वें अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में साउथ कोरिया को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया. इसी के साथ भारत की इस हॉकी टूर्नामेंट एक संतोषजनक शुरुआत हुई थी. बताते चलें कि भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में नीदरलैंड के पाल वान ऐस का यह पहला मैच था.

Hindi News from Sports News Desk