-आरयू के प्रोफेसर-कर्मचारी कराने जाएंगे दूसरे विवि में परीक्षा

बरेली : उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 अप्रैल को होगी. प्रदेश के 15 शहरों में 1220 परीक्षा केंद्र बनाए जाने हैं, लेकिन कुछ विश्वविद्यालय अभी तक अपने केंद्र तय नहीं कर पाए हैं. इस कारण परीक्षा की तैयारियां सुस्त पड़ी हैं. हालांकि, परीक्षा आयोजक एमजेपीआरयू प्रशासन का दावा है कि सप्ताह भर पहले यानी आठ अप्रैल तक प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे.

ट्यूजडे को केंद्र फाइनल हो जाएंगे

2019-20 बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी एमजेपी आरयू को मिली है. इस बार रिकॉर्ड 6.03 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आरयू प्रशासन ने इन अभ्यर्थियों को उनकी पहले च्वाइस के शहरों में केंद्र आवंटित करने का फैसला किया है. हालांकि, जिस तरह से केंद्र तय होने में सुस्ती बनी है, उससे प्रवेश पत्र में देरी की आशंका जताई जाने लगी है. आरयू प्रशासन का तर्क है कि बाकी तैयारियां चल रही हैं. 15-20 केंद्र तय होना बाकी हैं. उम्मीद है कि ट्यूजडे को केंद्र फाइनल हो जाएंगे.

कतरा रहे कॉलेज

राज्य विश्वविद्यालयों में मुख्य परीक्षाएं चल रही हैं. इस कारण दूसरे विवि के कई कॉलेज अपने यहां बीएड प्रवेश परीक्षा का केंद्र बनाए जाने से हाथ खड़े कर रहे हैं. विवि के एक प्रोफेसर बताते हैं कि इसी कारण अभी तक केंद्र तय नहीं हो पा रहे हैं.

---

डीएम होंगे नोडल अधिकारी

बीएड प्रवेश परीक्षा के केंद्र जिन शहरों में बनाए जाएंगे, उस जिले के डीएम परीक्षा के नोडल अधिकारी होंगे. इसके साथ ही आरयू और परीक्षा केंद्र से संबंधित आरयू के प्रतिनिधि मिलकर परीक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे. आरयू में बीएड परीक्षा के लिए प्रोफेसर-कर्मियों की ड्यूटी लगाने की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है.

---

प्रवेश पत्र सप्ताह भर पहले जारी किए जाएंगे. कुछ केंद्रों के नाम तय नहीं हुए हैं, एक-दो दिन में सभी केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. अभ्यर्थियों को उनकी पहली च्वाइस वाले केंद्र दिए जाएंगे. यह हमारी कोशिश है.

-प्रो. बीआर कुकरेती, राज्य प्रवेश परीक्षा समन्वयक बीएड.