-आरयू में बीएड की 1.90 लाख सीटों के लिए 5.60 लाख आवेदन

-लास्ट डेट खत्म, डेट बढ़ने के बाद तीन दिनों में 2.35 लाख आए आवेदन

बरेली :

सरकारी नौकरी का लोगों में इस कदर क्रेज है कि आरयू में इस बार बीएड के लिए सीटों से तीन गुने ज्यादा आवेदन आए हैं. लास्ट डेट आगे बढ़ने बाद तीन दिनों में 2.35 लाख आवेदन आए हैं. वहीं पिछले आंकड़ों के अनुसार आरयू में बमुश्किल से सिर्फ 50 फीसदी सींटे ही भर पाती थीं. यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आरयू की लास्ट डेट थर्सडे को समाप्त हो गई. आरयू में बीएड 1.90 लाख सीटों के लिए कुल 5.60 लाख आवेदन हो गए हैं. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया इस बार बीएड में सीटों से तीन गुने आवेदन आए हैं. फार्म की लास्ट डेट खत्म हो गई है और डेट अब आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. एंट्रेंस एग्जाम की डेट अभी तक फाइनल हो सकी है.

डेट बढ़ी तो बढे़ आवेदन

बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी आरयू को मिली है. आरयू वीसी प्रो. अनिल शुक्ल ने बताया पहले लास्ट डेट 11 मार्च थी, जिसमें कुल 3.25 लाख आवेदन आए थे. इसके बाद लास्ट डेट 14 मार्च कर दी गई, जिससे तीन दिनों में 2.35 लाख आवेदन और आए. इस तरह से बीएड में कुल 5.60 लाख आवेदन हो गए हैं. वहीं बीएड परीक्षा समन्वयक ने बताया कि ऑन लाइन फीस 16 मार्च तक जमा की जा सकती है.

50 फीसदी भर पाती सीटें

ज्ञात हो पिछले कुछ वर्षो से बीएड में बड़ी संख्या में सीटें खाली रह जा रही हैं. गत वर्ष भी करीब 50 फीसदी ही सीटें भर पाई थीं. इस बार ज्यादा से ज्यादा सीटें भर जाएं, इसके लिए आरयू ने बीएड काउंसिलिंग में बदलाव की तैयारी कर रहा है.

-------

बीएड आवेदन की लास्ट डेट 14 मार्च थी, जो कि खत्म हो गई है. ऑनलाइन फीस 16 मार्च तक जमा कर सकते हैं. फिलहाल अभी एंट्रेंस की डेट घोषित होना बाकी है.

- प्रो. बीआर कुकरेती, राज्य समन्वयक बीएड प्रवेश परीक्षा