- पहले वीक में 1 से 25 हजार रैंक तक पाने वाले कैंडिडेट्स को मिलेगा ऑनलाइन काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका

- 11 जुलाई तक जारी रहेगी काउंसिलिंग प्रॉसेस, 8 से डायरेक्ट एडमिशन के ऑप्शन

GORAKHPUR: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम बीएड की काउंसिलिंग का पहला फेज शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया। इसके तहत जहां एक जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस स्टार्ट हो जाएगी। वहीं, कैंडिडेट्स तीन जून से पसंदीदा कॉलेज की च्वॉयस को लॉक कर सकेंगे। इसमें एक जून से छह जून तक 1 से 25000 रैंक पाने वाले कैंडिडेट्स को ऑनलाइन ऑफ कैंपस काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका मिलेगा। यानि स्टूडेंट्स को किसी काउंसिलिंग सेंटर पर जाकर पसीना नहीं बहाना है, बल्कि वह घर बैठे घर से ही इस काउंसिलिंग प्रॉसेस में शामिल हो सकेंगे। 25001 से 75 हजार तक रैंक हासिल करने वाले कैंडिडेट्स नेक्स्ट फेज में सात जून से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

काउंसिलिंग के छह स्टेप फाइनल

जून के फ‌र्स्ट वीक में ऑर्गनाइज यह काउंसिलिंग छह स्टेप में कंडक्ट की जाएगी। इसके पहले स्टेप में जहां कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस से गुजरना होगा, वहीं सेकेंड फेज में काउंसिलिंग फीस और एडवांस कॉलेज पेमेंट करना होगा। थर्ड फेज में च्वॉयस फिलिंग का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें स्टूडेंट्स को मैक्सिमम कॉलेज सेलेक्ट करने हैं। फोर्थ स्टेप में कॉलेज अलॉटमेंट होगा। नेक्स्ट फेज में प्रोविजनल अलॉटमेंट के साथ कंफर्मेशन लेटर डाउनलोड करने का मौका मिलेगा। यह सभी प्रॉसेस ऑनलाइन ही होंगे। वहीं लास्ट स्टेज में स्टूडेंट्स को अपने अलॉटेड कॉलेज में सात दिनों के अंदर रिपोर्ट करनी है।

यह है श्ोड्यूल -

रैंक - 1 से 25000

रजिस्ट्रेशन - 1 से 5 जून

च्वॉयस फिलिंग - 4 से 6 जून

अलॉटमेंट - 7 व 8 जून

कंफर्मेशन एंड पेमेंट - 9 से 12 जून

रैंक - 25001 से 75000

रजिस्ट्रेशन - 7 से 10 जून

च्वॉयस फिलिंग - 9 से 11 जून

अलॉटमेंट - 12 व 13 जून

कंफर्मेशन एंड पेमेंट - 14 से 17 जून

रैंक - 75001 से 140000

रजिस्ट्रेशन - 12 से 15 जून

च्वॉयस फिलिंग - 14 से 16 जून

अलॉटमेंट - 17 व 18 जून

कंफर्मेशन एंड पेमेंट - 19 से 22 जून

रैंक - 140001 से लास्ट

रजिस्ट्रेशन - 17 से 20 जून

च्वॉयस फिलिंग - 19 से 21 जून

अलॉटमेंट - 22 व 23 जून

कंफर्मेशन एंड पेमेंट - 24 से 27 जून

पूल काउंसिलिंग -

रजिस्ट्रेशन - 28 से 01 जुलाई

च्वॉयस फिलिंग - 30 जून से 3 जुलाई

अलॉटमेंट - 4 जुलाई

कंफर्मेशन एंड पेमेंट - 4 से 7 जुलाई

इन सेल्फ अटेस्टेड डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत

- कंफर्मेशन लेटर का प्रिंट आउट

- अप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी, एडमिट कार्ड और जेईई बीएड का स्कोर कार्ड

- डेट ऑफ बर्थ के प्रूफ के तौर पर हाईस्कूल सर्टिफिकेट

- क्वालिफाइंग एग्जाम की सभी मार्कशीट और सर्टिफिकेट

- कैटेगरी, सब कैटेगरी और वेटेज सर्टिफिकेट

- गवर्नमेंट की ओर से इशु ओरिजनल आईडी

- दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

- फीस रेसिप्ट की कॉपी

ऑनलाइन फीस पेमेंट

काउंसिलिंग फीस - 750

कॉलेज फीस - 5000

बॉक्स -

लॉग इन डीटेल्स से काउंसिलिंग

काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाई गई लॉग इन डीटेल्स से शुरुआत करनी है। इसके बाद स्टेप बाई स्टेप लोगों को काउंसिलिंग प्रॉसेस कंप्लीट करनी है। अगर कैंडिडेट अपना रजिस्ट्रेशन पासवर्ड भूल गया है, तो वह दिए गए लिंक के जरिए अपना पासवर्ड रिकवर कर सकता है। इसके बाद उन्हें अपनी बैंक डीटेल्स भी प्रोवाइड करानी है, जिससे काउंसिलिंग में पसंदीदा कॉलेज न मिलने की कंडीशन में उसकी कॉलेज फीस उसके खाते में ही लौटाई जा सके। इसमें भी खाता कैंडिडेट्स के या उसके पेरेंट्स के नाम का ही होना जरूरी है।

एक जून से काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। इसमें कैंडिडेट्स को अपने लॉग इन डीटेल्स के जरिए पार्टिसिपेट करना है। सभी प्रॉसेस ऑनलाइन ही कंप्लीट कराई जाएगी। फीस सिर्फ कैंडिडेट्स के नाम वाले अकाउंट में ही रीफंड की जाएगी। माता-पिता के नाम वाले अकाउंट को भी कंसीडर किया जा सकता है।

- प्रो। नवीन खरे, स्टेट कोऑर्डिनेटर, जेईई बीएड