-कर्नलगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग में दोनों को रंगेहाथ पकड़ा

-पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश की, एसओ ने पीछा कर पकड़ा

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : कर्नलगंज में गुरुवार को ईदगाह चौराहे पर पुलिस चेकिंग में बीटेक स्टूडेंट और उसके पिता को शराब की तस्करी में रंगेहाथ पकड़ा गया। बीटेक स्टूडेंट ने बचने के लिए पुलिस कर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वो साइड पर आकर बच गए। जिसे देख एसओ ने कार का पीछा कर आरोपी को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से पुलिस को विदेशी शराब की खेप मिली है। उसने पूछताछ में शराब तस्करी का जुर्म कबूल किया।

बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी

नजीराबाद के कैलाशपुरी में रहने वाले खेमचंद्र लखवानी का बेटा नीतेश बीटेक स्टूडेंट है। गुरुवार को नीतेश पिता के साथ सेंट्रो कार से मोतीझील की ओर जा रहा था। वे ईदगाह कॉलोनी के पास पहुंचे ही थे कि वहां पर पुलिस चेकिंग को देखकर नीतेश ने भागने के चक्कर में पुलिस वालों पर कार चढ़ाने की कोशिश की। जिसे देख कांस्टेबल साइड पर हट गया। तभी एसओ अनिल यादव ने कार का पीछा किया और कुछ दूरी पर उसको रोक लिया। जिसके बाद कार की तलाशी ली गई, तो उसमें शराब की 9म् पेटियां बरामद हुईं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो दोनों ने बताया कि वे हरियाणा की शराब की तस्करी करते हैं। पुलिस उनसे अन्य तस्करों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। एसओ ने बताया कि आरोपियों पर पुलिस कर्मियों को जान से मारने की कोशिश और आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।