अब जब टीम इंडिया इंग्लैंड में है और कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है तो अपनी टीम को मोटिवेट करने के मकसद से पूनम ने अपना वो वादा भी पूरा कर डाला है. पूनम ने हालांकि पूरी तरह से स्ट्रिप नहीं किया है, लेकिन उनकी फोटोग्राफ को देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. पूनम के अलावा इंडिया से और भी कुछ नाम हैं जिन्होंने कभी अन्ना तो कभी किसी मैगजीन के लिए कोई न कोई स्ट्रिपटीज एक्ट किया. कुछ ऐसे ही लोगों को बयां करती एक खास रिपोर्ट-

मधु सप्रे से हुई थी शुरुआत

भारत में स्ट्रिप्टीज का ट्रेंड नया नहीं है. दरअसल इसकी शुरुआत 90 के दशक में मॉडल और मिस इंडिया रह चुकी मधु सप्रे और मिलिंद सोमण ने की थी. उस समय दोनों ने फेमस शू कंपनी के लिए एक कांट्रोवर्शियल एड शूट किया था. इसी ट्रेंड को पहले पूजा भट्ट और फिर ममता कुलकर्णी ने आगे बढ़ाया. इन्होंने एक फेमस फिल्म मैगजीन के कवर पेज के लिए सेमी-न्यूड पोज दिया था. आज भले ही ऐसी बातों पर हो-हल्ला न मचता हो, लेकिन उस समय इन सब पर आईपीसी के तहत केस चलाया गया था.

DJ Jenny D

मुंबई की फीमेल डीजे, जेनी डी ने हाल ही में एक नहीं बल्कि दो बार अपने कपड़े उतारे. इंडिपेंडेंस डे के मौके पर जेनी एक एनजीओ के प्रिंट एड के लिए अपने कपड़ों को साइडलाइन कर चुकी थीं. अगले दिन से अन्ना हजारे का आंदोलन शुरू होने वाला था. ऐसे में जेनी भी पीछे नहीं रहने वाली थीं. उन्होंने अन्ना को सपोर्ट करने के लिए और एक करप्शन फ्री नेशन के मकसद से एक सेमी-न्यूड फोटो-शूट करवाया. पीठ पर ‘मी अण्णा हजारे’ लिखवाकर जेनी ने जब फोटोग्राफ क्लिक करवाई तो हर तरफ शोर मच गया.

योगिता दांडेकर

मराठी एक्ट्रेस योगिता दांडेकर का नाम शायद ही किसी ने सुना था. 25 अगस्त को जब योगिता ने गांधी टोपी और पीठ पर ‘आई लव अन्ना’ लिखवाया तो वो हर घर में पहचानी जाने लगीं. लोग भले ही योगिता के इस एक्ट को एक पब्लिसिटी स्टंट कहें, लेकिन उन्हें इसमें कोई बुराई नजर नहीं आती.

इन्होंने भी किया वादा

सलिना वली खान: नोएडा बेस्ड मॉडल सलिना वली खान पूनम, योगिता और जेनी ने एक कदम आगे निकली. सलिना ने अन्ना हजारे को सपोर्ट करने और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का एक अनोखा तरीका निकाला. जिस समय अन्ना का अनशन चल रहा था, सलिना ने ऐलान किया कि अगर सरकार ने अन्ना के बिल को मंजूरी नहीं दी तो वो न्यूड होकर डांस करेंगी.

युवराज पराशर : एक्टर युवराज पराशर, जिन्हें लोगों ने फिल्म ‘डूनो वाई, न जाने क्यों’ में देखा था, ने भी इस लेटेस्ट इंडियन स्ट्रिप्टीज क्लब में एंट्री पा ली है. अन्ना हजारे को भगवान की तरह बताने वाले युवराज ने ऐलान किया कि अनशन को सपोर्ट करने के लिए वो अपने पूरे कपड़े उतारने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk