बाहुबली बिंदी के राज : बाहुबली के माथे पर अर्धचंद्र,भल्‍लालदेव के माथे पर क्‍यों बना था सूर्योदय

1. अमरेंद्र बाहुबली :

देवसेना के लिए महिष्मती सिहांसन को ठुकराने वाले अमरेंद्र बाहुबली के माथे पर अर्ध चंद्रकार टीका बना हुआ है। इसका मतलब होता है, दयालु और शांत रहने वाला। अमरेंद्र बाहुबली का कैरेक्टर भी ऐसा ही था, कालकेय से युद्ध के दौरान उसने प्रजा को बचाना पहला धर्म समझा था। इसके अलावा फिल्म में और भी कई सीन है जिससे अमरेंद्र बाहुली की दयालुता का उदाहरण देखने को मिलता है।

बाहुबली बिंदी के राज : बाहुबली के माथे पर अर्धचंद्र,भल्‍लालदेव के माथे पर क्‍यों बना था सूर्योदय

2. महेंद्र बाहुबली :

महेंद्र बाहुबली यानी शिवा के माथे पर शिवलिंग बना होता है। इसका मतलब है ताकत और साहसी। महेंद्र बाहुबली भगवान शंकर का भक्त होता है। फिल्म के पहले पार्ट में हमने महेंद्र बाहुबली को सिर पर शिवलिंग उठाते देखा है।

बाहुबली बिंदी के राज : बाहुबली के माथे पर अर्धचंद्र,भल्‍लालदेव के माथे पर क्‍यों बना था सूर्योदय

3. कटप्पा :

कटप्पा के माथे पर बने निशान को समझना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि डायरेक्टर ने इसे काफी अलग तरह से डिजाइन किया है। फिर भी काफी छानबीन के बाद पता चलता है कि इस तिलक का मतलब है 'गुलामी'....कटप्पा महिष्मती राज्य का वफादार गुलाम होता है।

बाहुबली बिंदी के राज : बाहुबली के माथे पर अर्धचंद्र,भल्‍लालदेव के माथे पर क्‍यों बना था सूर्योदय

4. भल्लाल देव :

भल्लालदेव के माथे पर बना सूर्य का निशान, इस बात को दर्शाता है कि वह महिष्मती का राजा बनेगा। बाहुबली 2 में आपने देखा होगा कि छल से वह महिष्मती के सिहांसन में बैठ जाता है। और वह अमरेंद्र बाहुबली को मरवा भी देता है।

बाहुबली बिंदी के राज : बाहुबली के माथे पर अर्धचंद्र,भल्‍लालदेव के माथे पर क्‍यों बना था सूर्योदय

5. शिवगामी :

शिवगामी के माथे पर लाल रंग की बड़ी बिंदी बनी थी। इसका मतलब होता है कि एक बड़ा तूफान। शिवगामी ने महिष्मती पर काफी समय तक राज किया। शिवगामी का एक डॉयलाग सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ कि, 'वचन ही शासन है' ऐसे में शिवगामी के जो तेवर और अंदाज था, उसके हिसाब से यह बिंदी बिल्कुल फिट बैठती है।

बाहुबली बिंदी के राज : बाहुबली के माथे पर अर्धचंद्र,भल्‍लालदेव के माथे पर क्‍यों बना था सूर्योदय

6. देवसेना :

देवसेना की बिंदी का अर्थ है 'जेंडर इक्वेलिटी' और यह सही भी साबित हुई। देवसेना सिर्फ अमरेंद्र बाहुबली की पत्नी ही नहीं एक योद्धा भी थी। जो अपने राज्य की सुरक्षा के लिए तलवार हाथ में उठा लेती है। ऐसे में देवसेना की बिंदी उसके कैरेक्टर को पूरी तरह से जज करती है।

बाहुबली बिंदी के राज : बाहुबली के माथे पर अर्धचंद्र,भल्‍लालदेव के माथे पर क्‍यों बना था सूर्योदय

7. अवंतिका :

अवंतिका के माथे पर शंकु के आकार की एक बिंदी लगी होती है। जिसका सीधा अर्थ होता है, ताकत और फुर्ति। फिल्म में अवंतिका एक योद्धा बनी है जो देवसेना को छुड़ाने के लिए लड़ाई लड़ती है।

बाहुबली बिंदी के राज : बाहुबली के माथे पर अर्धचंद्र,भल्‍लालदेव के माथे पर क्‍यों बना था सूर्योदय

8. बिज्जल देव :

बिज्जल देव के माथे पर त्रिशूल बना होता है। जिसके तीन अर्थ होते हैं। पहला क्रिएशन, दूसरा मेंटिनेंस और तीसरा डिस्ट्रक्शन। हालांकि बिज्जल देव का जैसा कैरेक्टर था, उसे सिर्फ डिस्ट्रक्शन से ही जोड़ा जा सकता है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk