दान में मिलती है हर नई बाइक

श्री काशी विश्वनाथ दुनिया भर के हिंदूओं की आस्था का केन्द्र हैं। बाबा की एक झलक पाने के लिए देश विदेश से भक्त बाबा दरबार में पहुंचते हैं और अपनी श्रद्धा के हिसाब से दान पुण्य कर बाबा का आशीर्वाद लेते हैं। लेकिन बाबा का एक भक्त ऐसा भी है जो अपनी श्रद्धा और भक्ति को दर्शाने के लिए उनको बाइक दान कर रहा है। ये भक्त हर उस नई बाइक को बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचाता है जो मार्केट में लांच होती है। बाबा के इस भक्त ने अब तक बाबा दरबार में एक दो नहीं बल्कि 13 बाइक्स और स्कूटीज दान की हैैं.
ञ्जङ्कस् की होती है बाइक

दरअसल देश की जानी मानी बाइक मेकिंग कम्पनी टीवीएस के ओनर की ओर से ये सारी बाइक्स और स्कूटीज बाबा दरबार को दान में दी जाती हैैं। ये सिलसिला 2004 से चला आ रहा है। मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक टीवीएस की ओर लांच होने वाली हर नई बाइक सबसे पहले बाबा दरबार में आती है और उसके बाद मार्केट में। अधिकारियों के मुताबिक कम्पनी की ओर से विश्वनाथ मंदिर को अपाचे, पेप, पेप प्लस के अलावा कई नई बाइक्स दान में मिली हैं। इनमें से कुछ तो अब भी विश्वनाथ मंदिर के लिए इस्तेमाल हो रही हैं जबकि कुछ को नीलाम किया जा चुका है.

सेवादार करते हैं यूज

वैसे तो बाबा के दरबार में टीवीएस की ओर से 13 बाइक्स दान की जा चुकी हैं लेकिन वक्त बीतने के साथ ही बाइक्स के पुराने होने और मंदिर कैंपस में इनको खड़ा न कर पाने की कंडीशन में दो बाइक्स को नीलाम किया जा चुका है। जबकि तीन अन्य बाइक्स मंदिर के सेवादार मंदिर के कामों में ही यूज करते हैं.

बैंगलुरू के आदेश पर होती है लोकल डिलीवरी

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कार्यालय से जुड़े ऑफिसर्स के मुताबिक टीवीएस की हर नई बाइक चेन्नै और बैंगलुरू में बैठे कम्पनी के डाइरेक्टर्स के आदेश पर लोकल एजेंसी बाबा दरबार तक पहुंचाती हैं। अभी हाल ही में लांच हुई टीवीएस की 125 सीसी की एडवांस बाइक फोनिक्स विश्वनाथ मंदिर को दो महीने पहले ही दान में मिली है.

तीन मंदिरों को देते हैं दान

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीके तिवारी ने बताया कि बाबा दरबार में अपनी श्रद्धा के हिसाब से बहुत कुछ दान में आता है। कभी सोना, कभी चांदी तो डॉलर और पाउंड भी बाबा को चढ़ता है लेकिन बाइक दान में मिलना जरा हटके है। ये दान करने वाले की श्रद्धा है। पीके तिवारी के मुताबिक टीवीएस की ओर से हर नई बाइक सिर्फ विश्वनाथ मंदिर को ही नहीं बल्कि देश के दो अन्य बड़े मंदिरों तिरुपति बाला जी और माता वैष्णो देवी मंदिर को भी दान में दी जाती है.

ऑटो भी मिला है दान में

अगर आप ये सोच रहे हैं कि बाबा भोलेनाथ सिर्फ हाई स्पीड बाइक्स और स्कूटीज की ही राइड कर रहे हैं तो आप गलत हैं। बाबा विश्वनाथ अपनी फैमली के साथ निकलने के लिए दान में मिले एक ऑटो का भी यूज करते हैं। टीवीएस की ओर से हाल ही में लांच हुआ नया ऑटो भी बाबा को कम्पनी की ओर से दान में मिला है. 

 दान में मिलती है हर नई बाइक

श्री काशी विश्वनाथ दुनिया भर के हिंदूओं की आस्था का केन्द्र हैं। बाबा की एक झलक पाने के लिए देश विदेश से भक्त बाबा दरबार में पहुंचते हैं और अपनी श्रद्धा के हिसाब से दान पुण्य कर बाबा का आशीर्वाद लेते हैं। लेकिन बाबा का एक भक्त ऐसा भी है जो अपनी श्रद्धा और भक्ति को दर्शाने के लिए उनको बाइक दान कर रहा है। ये भक्त हर उस नई बाइक को बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचाता है जो मार्केट में लांच होती है। बाबा के इस भक्त ने अब तक बाबा दरबार में एक दो नहीं बल्कि 13 बाइक्स और स्कूटीज दान की हैैं।

TVS की होती है बाइक

दरअसल देश की जानी मानी बाइक मेकिंग कम्पनी टीवीएस के ओनर की ओर से ये सारी बाइक्स और स्कूटीज बाबा दरबार को दान में दी जाती हैैं। ये सिलसिला 2004 से चला आ रहा है। मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक टीवीएस की ओर लांच होने वाली हर नई बाइक सबसे पहले बाबा दरबार में आती है और उसके बाद मार्केट में। अधिकारियों के मुताबिक कम्पनी की ओर से विश्वनाथ मंदिर को अपाचे, पेप, पेप प्लस के अलावा कई नई बाइक्स दान में मिली हैं। इनमें से कुछ तो अब भी विश्वनाथ मंदिर के लिए इस्तेमाल हो रही हैं जबकि कुछ को नीलाम किया जा चुका है।

सेवादार करते हैं यूज

वैसे तो बाबा के दरबार में टीवीएस की ओर से 13 बाइक्स दान की जा चुकी हैं लेकिन वक्त बीतने के साथ ही बाइक्स के पुराने होने और मंदिर कैंपस में इनको खड़ा न कर पाने की कंडीशन में दो बाइक्स को नीलाम किया जा चुका है। जबकि तीन अन्य बाइक्स मंदिर के सेवादार मंदिर के कामों में ही यूज करते हैं।

बैंगलुरू के आदेश पर होती है लोकल डिलीवरी

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कार्यालय से जुड़े ऑफिसर्स के मुताबिक टीवीएस की हर नई बाइक चेन्नै और बैंगलुरू में बैठे कम्पनी के डाइरेक्टर्स के आदेश पर लोकल एजेंसी बाबा दरबार तक पहुंचाती हैं। अभी हाल ही में लांच हुई टीवीएस की 125 सीसी की एडवांस बाइक फोनिक्स विश्वनाथ मंदिर को दो महीने पहले ही दान में मिली है।

तीन मंदिरों को देते हैं दान

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीके तिवारी ने बताया कि बाबा दरबार में अपनी श्रद्धा के हिसाब से बहुत कुछ दान में आता है। कभी सोना, कभी चांदी तो डॉलर और पाउंड भी बाबा को चढ़ता है लेकिन बाइक दान में मिलना जरा हटके है। ये दान करने वाले की श्रद्धा है। पीके तिवारी के मुताबिक टीवीएस की ओर से हर नई बाइक सिर्फ विश्वनाथ मंदिर को ही नहीं बल्कि देश के दो अन्य बड़े मंदिरों तिरुपति बाला जी और माता वैष्णो देवी मंदिर को भी दान में दी जाती है।

ऑटो भी मिला है दान में

अगर आप ये सोच रहे हैं कि बाबा भोलेनाथ सिर्फ हाई स्पीड बाइक्स और स्कूटीज की ही राइड कर रहे हैं तो आप गलत हैं। बाबा विश्वनाथ अपनी फैमली के साथ निकलने के लिए दान में मिले एक ऑटो का भी यूज करते हैं। टीवीएस की ओर से हाल ही में लांच हुआ नया ऑटो भी बाबा को कम्पनी की ओर से दान में मिला है.