ऐसी है जानकारी
दौरे पर रक्षामंत्री के साथ थल सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग, डीआरडीओ के महानिदेशक व कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ आए। रक्षामंत्री ने सैनिकों का हौसला बढ़ाते हुए लद्दाख जैसे दुर्गम इलाके में उनके योगदान की भरसक सराहना की। इतना ही नहीं उन्हें इस बात का विश्वास भी दिलाया कि उनके मसलों को दूर करने के लिए अब हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

जवानों से ली जानकारी भी
यहां मौके पर पार्रिकर ने जवानों को संबोधित भी किया। उनको संबोधित करने के बाद 14 कोर मुख्यालय में रक्षामंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक के दौरान चीन व पाकिस्तान से लगी सीमा पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों, क्षेत्र की मुख्य चुनौतियों और उनसे निपटने की कार्रवाई के बारे में भी विस्तार से जानकारी हासिल की।

ऐसा हुआ अनुबंध
बता दें कि लेह में हुए एक शोध का फायदा देशवासियों तक पहुंचाने के लिए डीआरडीओ व पतंजलि योगपीठ में रिसर्च को साझा करने के साथ उत्पादन व बिक्री के लिए पतंजलि योगपीठ के साथ अनुबंध भी किया गया है। बताया गया है कि यह अनुबंध मुख्यता सीबकथार्न (स्थानीय फल) सप्लीमेंट व आड़ू के जूस समेत पांच उत्पादों के लिए हुआ है।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk