गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा पर रोक

चारधाम यात्रा पर बारिश तीर्थयात्रियों के लिए हमेशा से मुसीबत बनती आई है. इस बार बारिश चारधाम यात्रा की राह में लगातार मुश्किलें खड़ी कर रही है. जिसके चलते उत्तराखंड में चारधाम यात्रा रोक दी गई है. वहीं सूत्रों के मुताबिक योग गुरु बाबा रामदेव गंगोत्री में फंसे हैं और उनके साथ 400 छात्र भी हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. उत्तराखंड सरकार ने तत्काल प्रभाव से गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा पर रोक लगा दी है.

बंद होते हाईवे

भारी बारिश और लैंड स्लाइड्स की आशंका को देखते हुए यात्रा रोक दी गई है. प्रशासन की तरफ से हाई अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओर गंगोत्री हाईवे नैताला के पास मलबा आने से सोमवार को पांच घंटे बंद रहा. सेमी के पास जमीन धंसने से बंद हुए केदारनाथ हाईवे पर दूसरे दिन वाहनों की आवाजाही शुरू हुई, लेकिन शाम को फिर हाईवे विजयनगर के पास बाधित हो गया. जबकि, लामबगड़ के पास बंद बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही दूसरे दिन शुरू हो पाई. वहीं पिथौरागढ़ में धौलीगंगा हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट के पास छिरकिला में मलबा आने से बंद पड़ा कैलास-मानसरोवर मार्ग दूसरे दिन भी नहीं खोला जा सका.

क्या कहता है मौसम विभाग

दूसरी तरफ, तराई एवं भाबर में इंद्रदेव की मेहरबानी और बारिश का इंतजार है. हालांकि, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरकाशी व चमोली सहित दक्षिणी उत्तराखंड में अपेक्षाकृत भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार आगे भी बारिश की संभावना बरकरार है. राज्य मौसम केंद्र के डायरेक्टर डॉ.आनंद शर्मा ने बताया कि अगले 24 घंटों में सूबे के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होनी संभावित है. जबकि, कहीं-कहीं (खासकर उत्तरकाशी, चमोली व दक्षिणी उत्तराखंड में) मध्यम से अधिक (अपेक्षाकृत भारी) बारिश हो सकती है. स्टेट की राजधानी देहरादून में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश के एक या दो दौर हो सकते हैं.

National News inextlive from India News Desk