जश्न मनाया गया

हाल ही में लीबिया की राजधानी त्रिपली से नाइजर की राजधानी नियामे जा रही फ्लाइट में एक शॉकिंग मामला सामने आया। यहां पर एक महिला यात्री को लेबर पेन शुरू हो गया। ऐसे में पहले तो बुराक एयर के केबिन क्रू मेंबर थोड़ा हड़बड़ाए लेकिन बाद में उन्होंने काफी हिम्मत से काम लिया। इस दौरान महिला की डिलीवरी काफी अच्छे कराई गई। ऐसे में जैसे ही बच्चे की किलकारियां गूंजी फ्लाइट में ही जश्न मनाया जाने लगा। वहीं पर उस नवजात बच्चे का नामकरण भी हुआ। बच्चे का नाम फ्लाइट से रिलेटेड ही रखने का निर्णय लिया गया। इसके बाद उसका नाम कैप्टन के नाम पर अब्दुल बसत रखा गया है।

जानें क्‍यों इस बच्‍चे को पैदा होते ही मिला लाइफटाइम फ्री फ्लाइट टिकट

यादगार तोहफा दिया

इस बच्चे के जन्म की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। इतना ही नहीं इसका वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इन सबके साथ ही बुराक एयर ने फेसबुक पर बच्चे के लिए एक खास तोहफा देने का ऐलान किया है। बुराक एयर के अधिकारियों का कहना है कि यह बच्चा इन-फ्लाइट बर्थ है। ऐसे में इसे उपहार में कपड़े, खिलौने नहीं बल्कि इसे पूरी लाइफ की फ्री जर्नी टिकट दी जा रही है। वहीं बेबी अब्दुल के पैरेंट्स उसके जन्म और बुराक एयर की तरफ से इतने बड़े तोहफे से काफी खुश हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk