ढाई साल के बच्चे के जबड़े में लगी गोली

तारामंडल के इंदिरा नगर एरिया में राम अचल चौधरी का परिवार रहता है। राम अचल न्यायिक मजिस्ट्रेट के पीए हैं। उनके तीन बेटे सुरेन्द्र, धर्मेन्द्र और सोनू हंै। मंडे नाइट 8 बजे दो बाइक से चार लोग उनके घर पर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उस समय गेट पर धर्मेन्द्र अपने ढाई साल के भतीजे अंश को टहलाने के लिए निकला था। फायरिंग में धर्मेन्द्र के पैर में और मासूम अंश के जबड़े में गोली लगी, जिससे दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े। हमलावर फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। घायल चाचा भतीजे को परिवारवाले इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

टारगेट पर कोई और था

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि बदमाशों के टारगेट पर परिवार का एक दूसरा सदस्य था। बदमाश राम अचल के छोटे बेटे सोनू पर हमला करने आए थे लेकिन फायरिंग में सोनू का भाई धर्मेन्द्र और भतीजा अंश घायल हो गए। पुलिस के अनुसार मार्च 2012 को इंदिरा नगर में रहने वाले इंदल निषाद के बेटे चंदन की गोली मारकर हत्या हुई थी, जिसमें सोनू नामजद था और इस मामले में जेल भी गया था। हमले के पीछे चंदन की हत्या का बदला बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार हमलावरों में योगेश, सूरज, संतोष और इंदल का नाम सामने आ रहा है।