-आरयू के जारी किए रूल्स को फॉलो करके ही निजी कॉलेज कर रहे एडमिशन

- कैंडिडेट्स के लिए 14 जुलाई तक एडमिशन लेने का समय

bareilly@inext.co.in
BAREILLY : यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग के बाद बची 31 हजार सीटों के लिए निजी कॉलेजों ने फ्राइडे से एडमिशन शुरू कर दिए हैं। निजी कॉलेजेज ने फ्राइडे को 6 हजार एडमिशन किए। यह जानकारी यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को-आर्डिनेटर प्रो। बीआर कुकरेती ने दी।

14 तक एडमिशन का मौका
प्रो। बीआर कुकरेती ने बताया कि बीएड की खाली बची सीटों के लिए वही कैंडिडेट्स एडमिशन के पात्र हैं जिन्होंने बीएड की प्रवेश परीक्षा में कोई रैंक पाई हो। इसके साथ काउंसलिंग प्रक्रिया में उन्हें कोई कॉलेज अलॉट नहीं हुआ हो, या फिर जिन कैंडिडेट्स ने प्रवेश परीक्षा में रैंक तो पाई है लेकिन काउंसिंलग प्रक्रिया में भाग नहीं ले सका। ऐसे सभी कैंडिडेट्स निजी कॉलेजों में डायरेक्टर एडमिशन ले सकते हैं।

 

फीस के नाम पर मनमानी
निजी कॉलेजों में एडमिशन की जानकारी लेने पहुंच रहे कैंडिडेट्स को कॉलेज संचालक अब ड्रेस आदि के नाम पर 15-20 हजार रुपए का अतिरिक्त चार्ज बता रहे हैं। हालांकि बरेली के सभी निजी कॉलेजों में सीटों के फुल हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को अदर डिस्ट्रिक्ट के लिए ही दौड़ लगानी पड़ रही है।