क्लस्टर वन में मात्र 696 लोगों ने लिया निशुल्क योजना का लाभ

मेरठ के मात्र 3 गरीब और 234 मध्यमवर्गीय लोगों को मिला लाभ

Meerut । हर घर को बिजली से रोशन करने की प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना यानि सौभाग्य योजना का लाभ अधिक से अधिक घरों तक पहुंचे इसके लिए विद्युत विभाग अपने प्रयास में लगा हुआ है। लेकिन इसके बावजूद भी जनपद के उपभोक्ता इस योजना का लाभ लेने से कतरा रहे हैं। हालांकि इस योजना के तहत विद्युत विभाग अभी तक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के 13 जनपदों में करीब 4432 घरों को निशुल्क कनेक्शन देकर रोशन कर चुका है।

- 364 शिविर एक सप्ताह में सौभाग्य योजना के तहत लगाए गए

- 4432 नए कनेक्शन शिविरों के माध्यम से दिए गए

- 302 गरीबों को जारी किए गए बिजली कनेक्शन

- 4130 अन्य लोगों को दिए गए कनेक्शन

- 696 कनेक्शन क्लस्टर वन में शामिल मेरठ, हापुड, नोएडा, बागपत और बुलंदशहर में दिए गए

-237 बिजली कनेक्शन मेरठ में दिए गए

-3 गरीब लोगों को दिया गया बिजली कनेक्शन

- 234 अन्य लोगों को मिला बिजली कनेक्शन

- 1486 बिजली कनेक्शन क्लस्टर 2 में जारी किए गए

-670 बिजली कनेक्शन क्लस्टर 3 में लोगों को मिले

-1580 कनेक्शन क्लस्टर 4 में जारी किए गए

- मेरठ, नोएडा और मुजफ्फरनगर में मात्र गरीबों ने सबसे कम लिया योजना का लाभ

- 1234 बिजली कनेक्शन सहारनपुर में जारी हुए सर्वाधिक

हर सप्ताह जनपद के विभिन्न कस्बों और देहात क्षेत्रों में शिविर लगाकर सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस योजना में अधिक से अधिक क्षेत्रों को कवर कर कनेक्शन दिया जा रहा है।

- बीएस यादव, चीफ इंजीनियर