-एनएमसीएच के सेंट्रल पैथोलॉजी का बायोकेमेस्ट्री जांच पांच दिनों से ठप

PATNA CITY: ऑटो केमेस्ट्री एनालाइजर खराब होने से नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किडनी, लीवर, जौंडिस, ब्लड शुगर जांच की रिपोर्ट पांच दिनों से नहीं मिल रही है। सेंट्रल पैथोलॉजी के इंचार्ज व हॉस्पिटल के डीएस डॉ। नृपेंद्र नारायण सिन्हा हैं। मुशर्रफ हसनैन ने रिपोर्ट किया है, लेकिन इसे ठीक कराने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया है। बताया गया कि फ्0 अप्रैल को मशीन खराब होने के बाद अस्पताल प्रशासन को सूचना दी गई। बुधवार को भी सूचना लिखित में दी गई। अभी तक सिर्फ कंपनी को सूचना दी गई है।

कौन-कौन जांच बाधित

पैथोलॉजी के मुशर्रफ हसनैन ने बताया कि ऑटो केमेस्ट्री एनालाइजर का एक पाइप लीक कर रहा है। इस कारण बायोकेमेस्ट्री जांच नहीं हो पा रही है। इसमें यूरिया, क्रिटनिन, एसजीपीटी, बिलुबिन, ब्लड शुगर आदि है। इससे किडनी, लीवर जौंडिस आदि का पता चलता है। वहीं दूसरी ओर पानी का भी संकट है। मशीन ऑपरेट करने के लिए बने टंकी में पानी का प्रेशर नहीं बन रहा है। नीचे नशा विमुक्ति केंद्र खुलने से पानी की खपत बढ़ने से ऊपर पानी का प्रेशर कम हो गया है। इस कारण मशीन को ऑपरेट करना मुश्किल हो रहा है।