खतरे की आशंका देख पब्लिक ने की कम्पलेन तब दुरुस्त हुई सड़कें

VARANASI

नगर में सड़कों के धंसने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। शुक्रवार को पांडेयपुर से आजमगढ़ के लिए जाने वाली सड़क लालपुर स्थित सिंधी कॉलोनी के सामने धंस गई। इस दौरान उस पर दो बड़े व गहरे गड्ढे हो गए। खतरे की आशंका देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारी एक्टिव हो गए। सुबह क्0 बजे धंसी सड़क को दोपहर एक बजे तक दुरुस्त किया जा सका। गड्ढे में गिट्टी डालकर पाट दिया गया है। वहीं पहडि़या से आशापुर रोड पर भी गुरुवार को एक कॉलेज के सामने सड़क धंस गई थी जिसे बाद में दुरुस्त कराया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ने सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोद दिया लेकिन पाटने के दौरान हद दर्जे की अनियमितता बरती गई जिसका परिणाम सड़क धंसने के रूप में सामने आ रहा है।