हर तरफ जलभराव की समस्या

थर्सडे को हुई झमाझम व मूसलाधार बारिश ने सबके कान खड़े कर दिए। दिन-दोपहर में हुई करीब साढ़े चार घंटे की प्री-मानसून बारिश के कारण चारों तरफ सोचने को मजबूर कर दिया। सुबह साढ़े दस बजे से हुई बारिश करीब तीन बजे तक जारी रही। शहर का शायद ही ऐसा कोई इलाका हो, जहां बारिश ने समस्या खड़ी न की हो। शहर के हर तरफ सबसे ज्यादा जलभराव की प्रॉब्लम देखने को मिली। हालांकि इस बीच उमस भरी गर्मी से शहरवासियों को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन उससे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ा।

मकान ढहा, मकानों में घुसा पानी

प्रिंस चौक, धर्मपुर, रिस्पना पुल, परेड ग्राउंड, जीएमएस रोड, कांवली रोड, सहारनपुर रोड, घंटाघर, रायपुर रोड, हरिद्वार रोड, शास्त्रीनगर, सारथी बिहार, आईएसबीटी, राजीव नगर हर इलाकों के अलावा शहर के आस-पास वाले इलाकों डोईवाला, प्रेमनगर, दुधली में महज एक दिन की बारिश ने आम लोगों को परेशान कर रख दिया। कंट्रोल रूम के अनुसार मेहंूवाला में एक कच्चा मकान ढह गया। जबकि 4-5 मकानों में बरसात का पानी घुस गया। वहीं बसंत बिहार वाले इलाके में भी जलभराव की शिकायत है। वहीं दुधली में दो गायें बह जाने की खबर है।

93.4 एमएम रिकॉर्ड हुई बारिश

तेज बारिश के कारण दोपहर में शहर के कई इलाके पानी से लबालब हो गए। रिस्पना पुल के पास जलभराव के कारण दर्जनों गाडिय़ां पानी में फंस गई। ऐसे ही परेड ग्राउंड, प्रिंस चौक, आईएसबीटी, इंजीनियर्स इनक्लेव में भारी बारिश के कारण दुपहिया वाहन पानी में डूब गए, जबकि चार पहिया वाहन आधे डूब गए। जिन्हें निकालने के लिए वाहन स्वामियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। थर्सडे को हुई मूसलाधार बारिश 93.4 एमएम रिकॉर्ड की गई।

गढ़वाल मंडल में जारी रहेगी बारिश

स्टेट आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने कंट्रोल रूम को बताया कि प्रदेश में अगले चौबीस घंटों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर गढ़वाल मंडल में ज्यादा बारिश होने के आसार हैं। कंट्रोल रूम के अनुसार राज्य के राजधानी देहरादून के अलावा टिहरी, बागेश्वर में थर्सडे को भारी बारिश हुई। जिसको प्री-मानसून बताया गया है। बारिश के कारण बागेश्वर में कई लिंक रोड डैमेज हो गए। वहीं चार धाम यात्रा मार्ग पर भी बारिश हुई, लेकिन किसी प्रकार से कोई सड़क बाधित होने की कोई खबर नहीं है।

::बॉक्स::

अब तो अलर्ट हो गया होगा निगम

अभी मानसून ने ठीक से दस्तक भी नहीं दी, लेकिन एक दिन भी भारी बारिश ने मानसून के शहर के इंतजाम की पोल-पट्टी खोलकर रख दी। न पानी की निकासी, न नालियों की सफाई। हर तरफ सड़कों पर पानी का भराव। जाहिर है कि आज की बारिश ने नगर निगम व संबंधित विभागों के कान खड़ कर दिए होंगे।

::बॉक्स::

आज भी बारिश होने के आसार

भारी बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली। टेंप्रेचर पर 29.0 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि फ्राइडे को तापमान में थोड़ा बहुत उछाल रहने की संभावना है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार शहर में बादल छाए रहेंगे वहीं गरज के साथ बारिश भी हो सकती है।

मसूरी में भी बिगड़े हालात

MUSSOORIE: मूसलाधार बारिश ने फिर से पहाड़ों की रानी मसूरी को बेहाल कर दिया। लगातार पांच घंटे हुई बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। वहीं सड़कों पर कीचड़ मलबे के ढेर लगने से शहर की सूरत बदली नजर आई। यहीं नहीं भारी बारिश के कारण यहां पर्यटकों की आवाजाही पर खासा असर रहा। सबसे ज्यादा दिक्कत बारिश के कारण सड़कों पर लगने वाले मलबे की ढेर से हुई। स्प्रिंगरोड़ पर दो दिन पूर्व हुई बारिश के साथ आया मलबा अभी तक हटा भी नहीं था कि थर्सडे को ही ने पूरी सड़क को कीचड़ और मलबे से पूरी तरह से पाट दिया। शाम को मौसम खुलने से बाजारों में रौनक लौट आई। मसूरी के आस-पास वाले इलाकों में तेज बारिश होने की खबर है।