जीत-हार का अंतर

26 वर्षीय हैदराबादी खिलाड़ी साइना को झुरूई के हाथों तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 20-22, 21-17, 19-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। झुरूई ने यह मुकाबला एक घंटे 12 मिनट में अपने नाम किया। इस हार के साथ साइना का दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी झुरूई के खिलाफ जीत-हार का अंतर 2-11 हो गया है। टूर्नामेंट की दूसरी वरीयता प्राप्त साइना ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत करते हुए पहले 8-5 और फिर 11-9 की बढ़त बनाई। चीनी खिलाड़ी ने स्कोर 11-11 करने के बाद लगातार अंक हासिल कर इसे 16-13 कर दिया। इसके बाद दोनों में एक-एक अंक के लिए संघर्ष हुआ। दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी साइना के पास 20-19 के स्कोर पर गेम अंक था, लेकिन झुरूई ने लगातार तीन अंक लेकर पहला गेम 22-20 से जीत लिया।

जीत हासिल कर ली

दूसरे गेम में साइना ने शुरुआत से लेकर अंत तक अपनी बढ़त बनाए रखते हुए 21-17 से जीत हासिल कर ली। निर्णायक गेम काफी रोमांचक रहा। साइना के पास 4-1, 7-3, 13-7, 15-11 और 18-16 की बढ़त थी। लेकिन चीनी खिलाड़ी ने 18-18 से बराबरी कर ली। साइना फिर 19-18 से आगे हुई। इस समय लग रहा था कि साइना फाइनल में पहुंच जाएगी, लेकिन झुरूई ने लगातार तीन अंक लेकर साइना का सफर थाम दिया। जुरेई की फाइनल में भिड़ंत थाइलैंड की आर रत्चानोक इंतानोन से होगी। इंतानोन ने दूसरे सेमीफाइनल में कोरिया की बेई यिओन जू को आसानी से 21-8, 21-11 से मात दी।

inextlive from Sports News Desk