बीडब्ल्यूएफ की रैंकिंग
गुरुवार को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में 19 वर्षीय सिंधु ने दो स्थान की छलांग लगा ली है. इसके साथ ही विश्व वरीयता में शीर्ष का 10वां स्थान हासिल कर लिया है. गौरतलब है कि सिंधु ने लगातार दूसरी बार विश्व चैम्पियनशिप के महिला एकल वर्ग का कांस्य पदक हासिल किया है.

अन्य खिलाडियों को मिली वरीयता
गुरुवार को खिलाडि़यों की विश्व वरीयता सूची जारी हुई. इस सूची में देश की शीर्ष बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल सातवें पायदान पर बरकरार हैं. पुरुष एकल वरीयता सूची में देश के सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत हैं. श्रीकांत ने एक स्थान का लाभ लेते हुए 22वीं वरीयता हासिल की. वहीं ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाले पारुपल्ली कश्यप को एक स्थान का नुकसान हुआ है. डेनमार्क में हुए विश्व चैम्पियनशिप में पहले ही दौर से बाहर होने के कारण कश्यप को वरीयता में नुकसान हुआ. इस समय वह विश्व के 28वें वरीय खिलाड़ी हैं. महिला युगल वर्ग में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा अभी भी देश की शीर्ष युगल जोड़ी बनी हुई हैं. ज्वाला-पोनप्पा की जोड़ी अपनी 21वीं विश्व वरीयता पर बरकरार है.

Hindi News from Sports News Desk