मुंबई को मिली जीत
आइपीएल 10 के 12वें मुकाबले में बंगलुरु और मुंबई की टीमें आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। मुंबई के सामने जीत के लिए 143 रन का लक्ष्य था। जिसे मुंबई ने 18.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और 4 विकेट से जीत दर्ज की।
IPL 2017: आखिर IPL 10 में कोलकाता के हाथों पंजाब को मिली पहली हार

विराट के अलावा फेल रहे बंगलुरू के सितारे
पहली पारी में बंगलुरु के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल एक बार फिर से फेल हुए और सिर्फ 22 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। हार्दिक की गेंद पर पार्थिव पटेल ने विकेट के पीछे उनका कैच लपका। कंधे की चोट से वापसी करने वाले विराट ने आइपीएल 10 के पहले मैच में बेंगलौर के लिए शानदार पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों पर 62 रन बनाए। विराट को मिचेल मैक्लेघन ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद एबी डीविलियर्स भी कुछ खास नहीं कर सके, उनको कृणाल पांड्या ने 19 रन पर कैच आउट करवाया। केदार जाधव 9 रन बनाकर रन आउट हुए। मनदीप सिंह को मैक्लेघन ने बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पवन नेगी 13 रन जबकि स्टुअर्ट बिन्नी 6 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई की तरफ से मिचेल मैक्लेघन ने दो जबकि कृणाल और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए।
Ipl 2017: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में अंपायरों से हुई ये बड़ी गलती

ipl 2017: बद्री की हैटट्रिक हुई बबार्द मुंबई ने बंगलुरु को 4 विकेट से हराया

चला पोलार्ड का बल्ला
जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई की पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। मुंबई का पहला विकेट पार्थिव पटेल के तौर पर गिरा। पार्थिव को सैमुअल बद्री ने 3 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद ओपनर जोस बटलर स्टुअर्ट बिन्नी का शिकार बने। बटलर सिर्फ 2 रन पर गेल के हाथों कैच आउट हुए। सैमुअल बद्री ने रोहित शर्मा और मिचेल मैक्लेघन को बिना खाता खोलो ही पवेलियन भेज दिया और इस आइपीएल की पहली हैट्रिक बनाई। हालांकि इसका ज्यादा फायदा नहीं हुआ और मुंबई के किरोन पोलार्ड ने 47 गेंदों पर 70 रन की तूफानी पारी खेलकर मुंबई को जीत की तरफ पहुंचा दिया। पोलार्ड की पारी का अंत युजवेंद्र चहल ने किया। पोलार्ड का कैच डीविलियर्स ने पकड़ा पर तब तक वे मुबई की जीत का मंच खड़ा कर चुके थे कृणाल पांड्या (नाबाद 37) ने हार्दिक पांड्या (नाबाद 9) के साथ मिलकर मुंबई को 18.5 ओवर में ही जीत तक पहुंचा दिया। बैंगलोर की तरफ से बद्री ने चार विकेट लिए, जबकि बिन्नी और चहल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
IPL 2017 : 10वां मैच हुआ मुंबई इंडियंस के नाम, सनराइजर्स हैदराबाद को दी 4 विकेट से पहली मात

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk