- डेढ़ सौ यात्री पैदल धाम के लिए रवाना, 90 वापस लौटे

- थल-मुनस्यारी मार्ग 11 घंटे बंद रहा

DEHRADUN: बदरीनाथ हाईवे दूसरे दिन भी नहीं खुल पाया। चारधाम यात्री पैदल ही धाम तक पहुंच रहे हैं। मार्ग बाधित होने से क्0ख्भ् यात्री फंसे हुए हैं। उधर, कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ जिले में थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग मलबा आने से क्क् घंटे बंद रहा। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार दोपहर लामबगड़ में मलबा आने से बाधित हो गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड रुद्रप्रयाग ने देर शाम कुछ मलबा हटाकर छोटे वाहनों के लिए हाईवे खोल दिया था, लेकिन शाम को पहाड़ी से फिर मलबा आने से रास्ता बाधित हो गया। क्षेत्र में सुबह बारिश होने के चलते हाईवे को खुलवाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया। देर शाम तक भी यही स्थिति बनी हुई थी। बदरीनाथ जाने वाले यात्री पड़गासी पैदल मार्ग से तीन किमी तक की पैदल दूरी तय कर लामबगड़ के दूसरे छोर पर पहुंचे। वाहनों से बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों को पांडुकेश्वर में रोका गया है। गोविंदघाट और पांडुकेश्वर में फ्00, जोशीमठ में भ्00 और बदरीनाथ धाम में ख्ख्भ् यात्री फंसे हुए हैं। जबकि 90 यात्री धाम से पैदल पड़गासी मार्ग से वापस आए। क्भ्0 यात्री पैदल मार्ग से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए।