लगातार बार्फबारी

विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम से करीब आठ किलोमीटर पहले कंचनगंगा के पास रडन बैंड में ग्लेशियर खिसकने से बद्रीनाथ धाम यात्रा बाधित हो गई है और 16 मई तक के लिए यात्रा रोक दी गई है. इसके कारण अकेले बद्रीनाथ में करीब डेढ़ हजार यात्रियों के फंसने की आशंका जताई गई है. इधर, पांडूकेश्वर व जोशीमठ में लगभग दो हजार यात्रियों को बद्रीनाथ जाने से रोक दिया गया है. जोशीमठ एसडीएम व तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ से करीब आठ किलोमीटर पहले कंचनगंगा के पास रडऩबैंड में लगातार बारिश व बर्फबारी के कारण ग्लेशियर खिसक गया.

यात्रा मार्ग पर लैंड स्लाइड

हालांकि ग्लेशियर के खिसकने से किसी प्रकार को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जिला प्रशासन ने फिलहाल यात्रा रोक दी है. करीब दो मीटर दायरे में ग्लेशियर खिसकने के कारण बाधित हुए मार्ग को खोलने के लिए बीआरओ के जवान कार्य पर जुटे हुए हैं. देर रात तक यात्रा मार्ग खोल देने के दावे किए गए हैं. दरअसल, पिछले तीन दिनों से उत्तराखंड के चारधाम यात्रा मार्ग पर लगातार बर्फबारी व बारिश जारी है. जिसके कारण यात्रा मार्ग पर लैंड स्लाइडिंग होती जा रही है.

पुलिस के जवान फंसे

इधर, केदारनाथ यात्रा पिछले तीन दिनों से रोकी गई है, जिस पर ट्यूजडे देर रात तक फैसला लिया जाएगा. हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर भी बर्फ ने रास्ता रोक दिया है. वहां भी बीआरओ और स्थानीय पुलिस के जवान फंसे हैं. फिलहाल हेमकुंड साहिब की यात्रा पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. गंगोत्री और यमुनोत्री में भी बारिश और बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है. फिलहाल बाहरी राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश में ही रोका जा रहा है.

National News inextlive from India News Desk