विवाह समारोह में आए संदिग्ध बच्चे ने गायब किया नगदी से भरा बैग

-एक बार फिर शहर में शादी समारोह में वारदात

-हर बार पुलिस के हाथ खाली, सीसीटीवी में कैद चोर

BAREILLY: शादी समारोह में चोरी की वारदातें रोकने में नाकाम पुलिस की वजह से एक बार फिर से बच्चा गैंग ने शादी समारोह से नकदी भरा बैग चोरी कर लिया। 26 जनवरी की रात सिविल लाइंस स्थित होटल एलए से 4 लाख नकदी से भरा बैग दो बच्चे कोट के नीचे छिपाकर ले गए। पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। शादी देहरादून के एक एसडीएम के परिवार में थी। बैग चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंची। शादी में पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने मिसबिहेव करने पर होटल के आईटी मैनेजर को पकड़वाकर कोतवाली भिजवा दिया, लेकिन उसे बाद में छोड़ दिया गया। पुलिस की मानें तो अभी तक इस मामले में कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

मंडप के पास

सिविल लाइंस चौकी से कुछ दूरी पर होटल एलए यानी कृष्णा लॉन है। इसमें देहरादून के एक एसडीएम के जानकार नीरज गर्ग की बेटी की भी शादी थी। शादी समारोह में सभी लोग व्यस्त थे। इसी दौरान मंडप के पास दो बच्चे नकदी से भरा बैग लेकर पार हो गए। जब बैग नहीं मिला तो हड़कंप मच गया। बैग की तलाश के लिए होटल का सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो सामने आया कि संदिग्ध दो बच्चे होटल में घूम रहे हैं। वह बैग उठाने के बाद उसे कोट के नीचे छिपाकर ले जा रहे हैं। शादी समारोह में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट भी पहुंचे थे। होटल के कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज दिखाने में आनाकानी की और मजिस्ट्रेट से मिसबिहेव किया तो उसे कोतवाली पुलिस बुलाकर पकड़वा दिया गया। हालांकि चोरों का अभी तक पुलिस पता नहीं लगा सकी है।

सभी में शामिल बच्चे

शादी समारोह में चोरी की सभी वारदातों में बच्चे ही शामिल होते हैं, क्योंकि बच्चों पर कोई आसानी से शक नहीं करता है। बच्चे अच्छे कपड़े पहन कर भी शादी समारोह में एंट्री करते हैं। उसके बाद वह नकदी या ज्वैलरी रखे जाने वाले बैग पर नजर रखते हैं। जिसके पास बैग होता है, उसके आगे पीछे भी घूमते रहते हैं और मौका मिलते ही बैग लेकर फरार हो जाते हैं।

पुलिस हो जाती है सुस्त

जब भी किसी शादी समारोह से बैग चोरी होता है तो पुलिस एक्टिव हो जाती है। शादी समारोह स्थल में जाकर पूछताछ करती है। सीसीटीवी फुटेज खंगालती है। पुरानी वारदातों में शामिल बच्चों की फुटेज का भी मिलान करती है, लेकिन जैसे ही शादियों का सीजन खत्म होता है, सब भूल जाते हैं। ज्यादा वारदातें होने पर क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगा दिया जाता है, लेकिन कोई भी गैंग को नहीं पकड़ पाता है। वर्ष 2018 में भी कई वारदातें हुई, लेकिन पुलिस एक का भी खुलासा नहीं कर सकी। एक बार फिर से 2019 में चोरी हो गई।

 

2018 में भी हुई वारदातें

-28 नवंबर को बारादरी के पार्टी पैलेस में शादी समारोह से दुल्हन की मां का बैग चोरी कर लिया गया था, बैग में 2 लाख नकद व अन्य सामान था

-22 नवंबर 2017 को पीलीभीत रोड स्थित मन्नत लॉन से एडवोकेट मोहम्मद अतर का बैग दो बच्चों ने पार कर दिया था, बैग में नकदी व अन्य सामान था

-2 नवंबर को सुभाषनगर के त्रिमूर्ति पैलेस से शादी समारोह से बैग पार हो गया था, बैग में 80 हजार रुपए नकद व अन्य सामान था

-10 जुलाई को शिव गार्डन में दुल्हन के पिता महेंद्र का बैग बच्चा गैंग ने चोरी किया था।

-10 जुलाई को बच्चा चोर ने बैंक्वेट हॉल रामतारा में भी वारदात की कोशिश की थी।

-20 अप्रैल को फ्लोरा गार्डन में रिटायर्ड बीएसएनएल अधिकारी की पत्‌नी आशा का बैग पार कर दिया था। बैग में नकदी, ज्वेलरी व रिवाल्वर भी थी

-11 फरवरी 2018 को त्रिमूर्ति पैलेस सुभाषनगर से मुकेश का बैग पार हो गया था, उनकी बेटी की शादी थी