घातक गेंदबाजी

बारिश के कारण रद कर दिए गए चौथे वनडे मैच में मुहम्मद शमी की नई गेंद से की गई घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बेली सतर्क हो गए हैं. बेली ने अपने बल्लेबाजों को सात मैचों की सीरीज के बाकी बचे मैचों में इस भारतीय तेज गेंदबाज से बचकर रहने के लिए आगाह किया है.

जितना सोचा उससे तेज

शमी की तेजी और स्विंग से अवाक बेली ने बुधवार को यहां कहा, 'निश्चित तौर पर शमी ने शानदार गेंदबाजी की. हमने सीरीज में उसे नहीं देखा था और हमने जितना सोचा था वह उससे थोड़ा तेज निकले. निश्चित तौर पर सीम से उसे मूवमेंट मिल रहा था. हमें सीरीज के बाकी मैचों में उससे सतर्क रहना होगा.' शमी ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को झकझोरकर रख दिया था.

एशेज अभी दूर

बेली ने अब तक सीरीज में 318 रन बना लिए हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह एशेज टीम में जगह बनाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, 'लगभग आठ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें एशेज टीम में जगह मिल सकती है. अभी इसमें समय है. अभी से इस बारे में सोचना हास्यास्पद होगा.'

पोंटिंग और क्लार्क से सीखे कप्तानी के गुण

माइकल क्लार्क के चोटिल होने के कारण बेली को कप्तानी की जिम्मेदारी निभानी पड़ रही है और उन्होंने अब तक अपने काम से प्रभावित किया है. उन्होंने इसका श्रेय तस्मानिया के कप्तान डैन मार्श को दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने मार्श से काफी कुछ सीखा. वह अब तस्मानिया के कोच हैं. उनका धैर्य, संवाद स्थापित करने की कला, खेल के बारे में ज्ञान आदि. मुझे नहीं लगता कि यह सब कुछ कभी मेरे पास होगा, लेकिन निश्चित तौर पर मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा और आगे भी उनसे काफी कुछ सीखूंगा.' 31 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने रिकी पोंटिंग और क्लार्क से भी कप्तानी के काफी गुर सीखे.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk