कुछ ऐसा रहा परिणाम
चुनाव के आए नतीजों के मुताबिक बैनीमारामा ने इन चुनावों में लगभग 60 फीसदी वोट हासिल कर अपनी जीत दर्ज कराई है. सुवा स्थित गर्वनमेंट हाउस में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रपति एपेली नायलातिकाउ ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. शपथ के दौरान उन्होंने वादा किया कि वह सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्य पूरे सम्मान और गरिमा के साथ निभाएंगे.

सोशल डेमोक्रेटिक लिबरल पार्टी रही दूसरे स्थान पर
बैनीमारामा ने 8 साल पहले लोकतांत्रिक रूप से चुने गए अंतिम नेता लाइसेनिया कारासा का तख्तापलट कर उन्हें हटाया था. चुनाव में आखिरी गिनती में बैनीमारामा की फिजी फर्स्ट पार्टी को 59.2 फीसदी वोट मिले हैं. पिछले साल पेश किए गए संविधान के तहत बनी 50 सदस्यों वाली संसद में बैनीमरामा की पार्टी को 32 सीट मिली हैं. सोशल डेमोक्रेटिक लिबरल पार्टी 28.2 फीसदी वोट (15 सीट) के साथ दूसरे स्थान पर जबकि 5.5 % वोट (तीन सीट) के साथ नेशनल फेडरेशन पार्टी तीसरे नंबर पर रही.

पहली बार मिला भारतीयों को भी वोटिंग का अधिकार
पहली बार इस चुनाव में भारतीय मूल के नागरिकों को भी वोटिंग का अधिकार मिला. बता दें कि नौ लाख आबादी वाले फिजी में 40 फीसदी आबादी भारतीय मूल के लोगों की है. इसको देखते हुए वोटिंग का अधिकार मिलने पर ज्यादा से ज्यादा भारतीयों ने अपने घरों से निकलकर वोट दिये थे.

Hindi News from World News Desk

 

 

 

International News inextlive from World News Desk