नई डिस्कवर में होगा बेजोड़ माइलेज

बजाज ऑटो ने अपनी दो नई डिस्कवर बाइकों 150F and 150S को लांच कर दिया है. कंपनी ने इन दोनों मॉडल्स में डिस्कवर 150S को 51720 रुपये और डिस्कवर 150F को 58739 रुपये में उतारा है. इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि यह दोनों बाइकें 72 किलोमीटर प्रति किलो मीटर का एवरेज देती हैं. गौरतलब है कि बजाज ऑटो जिस ग्राहक वर्ग को केटर करता है उस वर्ग के लिए माइलेज एक बड़ा प्रश्न होता है.

क्या हैं तकनीकी खूबियां

डिस्कवर 150F में 145CC, 4 वॉल्ब डीटीसीआई इंजन है. यह इंजन इस बाइक को 14.5 पीएस पॉवर और 12.75 एनएम का टॉर्क दे सकता है. इस लांच की दूसरी बाइक डिस्कवर 150S में 144.8CC का इंजन है

दोनों बाइक्स में होंगे एलॉय व्हील्स

बजाज डिस्कवर 150 बाइक्स में एलॉय व्हील्स होगें और 40mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक होंगें. इसके साथ ही इस बाइक में गैस चार्जड् नाइट्रस सस्पेंशन होंगे.

नई बाइक्स में होगा फ्रेश लुक

बजाज की नई डिस्कवर बाइकों में कोई बहुत बड़ा चेंज आने की उम्मीद नही है. हालांकि कंपनी ने नई बाइकों में सीट्स और फ्रंट लुक काफी आकर्षक रखा गया है. मसलन फ्यूल टैंक पर 3D मैटेलिक मोनाग्राम बनाया गया है. इसके अलावा बाइक के टायर्स पिछली बाइक की तुलना में चौड़े और मोटे हैं. इसके साथ ही हेड्लाइट्स में भी थोड़ा बदलाव लाया गया है.

Hindi News from Business News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk